कुलदीप छंगाणी, पोकरण /जैसलमेर। पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी गुरुवार को पोकरण विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने पंचायत समिति सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं से अधिकारियों को अवगत करवाया और उसके निवारण के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक ने पानी, बिजली, स्वास्थ और सुरक्षा आदि विषयों को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र में उस पर योजनाबद्ध तरीके से काम करने के निर्देश दिए।
महंत ने कहा कि पोकरण विधानसभा में, मैं जहां भी जाता हूं पानी की बहुत बड़ी समस्या नजर आती है, मेरा शुरुआत से ही विजन था कि जैसे ही विधायक बनूंगा इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए लोगों की पानी की समस्या को दूर करूंगा। सबको पानी उपलब्ध हो इस पर काम शुरू हो चुका है जल्द ही जेजेएम योजना के तहत अधूरे पड़े काम को पूरा करवाकर गांव- ढाणियों तक पानी पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा। महंत ने लोगों से भी अपील की है कि जो लोग चलती पानी की लाईन में अवैध कनेक्शन करके फसल सिंचाई करते है वे ऐसा न करें।
महंत ने कहा पानी पर सबका अधिकार है और पानी सबको उपलब्ध हो ये हम सब की जिम्मेदारी है। वहीं इस दौरान महंत ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं को नियंत्रित करने, रात में बाहर से आने वाली गाड़ियों के नंबर नोट करने और सीसीटीवी कैमरा शुरू करवाने के निर्देश दिए। तो वहीं गर्मी को देखते हुए बिजली की पूर्ति सुनिश्चित करने के भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
अस्पताल की जरूरत बताओं मैं पूरी करूंगा- महंत
विधायक प्रतापपुरी ने बैठक के दौरान स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को लगातार मिल रही शिकायतों से अवगत करवाते हुए दो टुक लहजे में कहा कि मेरे दो रूप हैं- एक संत का जो शांत है और दूसरा रूप जनप्रतिनिधि का है जनप्रतिनिधि होने के नाते क्षेत्र की जनता के लिए मुझे उग्र भी होना पड़ सकता है। लेकिन मैं नहीं चाहता कि मैं आप लोगों पर गुस्सा करूं। इसलिए आप अपनी जिम्मेदारी को समझ लीजिए और पोकरण अस्पताल में आमजन को समस्या न हो ये सुनिश्चित कीजिए।
इस दौरान विधायक ने अस्पताल में जरूरी संसाधनों और जांच मशीनों की कमी को पूरा करने के लिए विधायक मद और अन्य तरीकों से पूरा सहयोग दिलवाने का अधिकारियों को आश्वासन दिया। बैठक में पुलिस विभाग से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी, एसडीएम प्रबजोत सिंह गिल ,जलदाय विभाग के एक्सईएन जेराराम मेघवाल, बिजली विभाग एक्सईएन महेश कुमार, स्वास्थ विभाग से पीएमओ अनिल गुप्ता, नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित, प्रधान भगवत सिंह तंवर सहित तमाम विभागों के आलाधिकारी व भाजपा के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।