अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने राजस्थान में सबसे ज्यादा तबाही मचाई है. बीते कुछ दिनों में दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के जिलों में बाढ़ के चलते जो भयावह स्थिति पैदा हुई उसने लोगों को भारी नुकसान छेलना पड़ा है. बिपरजॉय तूफान के चलते तेज बारिश और अधड़ का सबसे ज्यादा असर बाड़मेर जिले में देखने को मिला है.
गहलोत दो दिवसीय दौरे पर
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा करने अपने दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. बिपरजॉय चक्रवात से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने सीएम जोधपुर, जालोर, सिरोही, बाड़मेर और पाली जिले में हालातों का जायजा लेकर स्थानीय लोगों से मिलेंगे. अनुमान लगाया जा रहा है कि सीएम बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों के लिए राहत की घोषणा भी कर सकते है. बता दें इसके पहले सीएम गहलोत का कोटा, बूंदी, दौसा और झालावाड़ जिले का दौरा था, जिसे स्थगित कर दिया गया.