शरद पुरोहित, जयपुर। राजस्थान में 28 सितंबर को मौसम ने करवट ली और कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के 24 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इनमें करौली, कोटा, अजमेर, जयपुर, उदयपुर, सिरोही, बांसवाड़ा, और अन्य जिले शामिल हैं।
24 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, बाड़मेर, पाली, अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, और कई अन्य जिलों में बादल गरजने के साथ बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान आसमान में काले बादल छाए रहने के भी संकेत हैं।
29 सितंबर को भी बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, 29 सितंबर को भी तीन प्रमुख संभागों में बारिश का अनुमान है। जोधपुर के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि, 30 सितंबर से राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश में कमी आने लगेगी, लेकिन उदयपुर क्षेत्र में हल्की बारिश जारी रह सकती है।
पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में बारिश का असर
28 और 29 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के 14 जिलों और पश्चिमी राजस्थान के तीन जिलों, अजमेर, जालौर और पाली में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बीते दिन पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जिसमें डूंगरपुर और झालावाड़ शामिल हैं।
प्रमुख बारिश और तापमान रिकॉर्ड
पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के मनोहर थाना, झालावाड़ में सबसे अधिक 74.0 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी राजस्थान के गुडामलानी में 28.0 मिमी बारिश हुई। फलौदी में सबसे अधिक तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 30.6 डिग्री रहा।