सवाई माधोपुर। जिले में जनसुनवाई कार्यक्रम शुक्रवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री एवं सवाई माधोपुर प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव की अध्यक्षता में उपखंड कार्यालय परिसर में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनसुनवाई में आए सभी परिवादो का आगामी 15 दिवस में निस्तारण करवाकर पालना रिपोर्ट भिजवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आदेश की पालना न करने वाले या इसमें लापरवाही बरतने वाले संबंधित विभागीय अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा व जांच योजना, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना, इन्दिरा रसोई योजना, एक रूपए किलो गेंहू जैसी फ्लैगशिप एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन को लाभांवित करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने सभी जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को राज्य सरकार की फ्लैगशिप एवं जनकल्याण्कारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की बात कही।
इस दौरान सवाई माधोपुर प्रभारी सचिव डॉ. समित शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य जनसुनवाइयों के माध्यम से सबको न्याय दिलवाना, उनके परिवादों एवं शिकायतों का निस्तारण करवाना है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत एन.एफ.एस.ए. के पात्र लाभार्थी परिवार, सामाजिक आर्थिक जनगणना (एस.ई.सी.सी.) 2011 के पात्र परिवार, प्रदेश के समस्त विभागों/बोर्ड/निगम सरकारी कम्पनी में कार्यरत संविदा कार्मिक, लघु एवं सीमांत कृषक एवं कोविड-19 अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवार सम्मिलित है। शेष परिवार प्रीमियम के 50 प्रतिशत 850 रूपए का भुगतान कर योजना में सम्मिलित हो सकते हैं। कॉकलियर इंप्लांट, हार्ट ट्रांसप्लांट, लिवर ट्रांसप्लांट एवं बोनमैरो ट्रांसप्लांट के पैकेज मरीज को देय 10 लाख के वॉलेट के अतिरिक्त है। उन्हाेंने कहा कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओ का लाभ न सिर्फ स्वयं ले, बल्कि अपने पड़ोसियों एवं रिश्तेदारों को भी दिलवाए।
इस दौरान जनसुनवाई में ग्रामीणों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मलारना डूंगर में चिकित्सकाें की स्थाई नियुक्ति करवाने की मांग पर प्रभारी सचिव ने आगामी 7 दिवस में दो चिकित्सकों की स्थाई नियुक्ति करवाने की बात कहीं।
जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों द्वारा अवैध बजरी खनन, अमरूदों की प्रोसेसिंग यूनिट लगवाने, क्रय विक्रय सहकारी समिति खुलवाने, किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध करवाने, ग्राम पंचायत शेषा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त करवाकर चारदीवारी करवाने सहित अन्य परिवाद दिए गए।
इस दौरान सवाई माधोपुर जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला, डीआईजी सुनील कुमार विश्नोई, पंचायत समिति प्रधान मलारना डूंगर देवपाल मीना सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।