जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक

सवाई माधोपुर। जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत योजनाओं को लेकर एडीएम सूरज सिंह नेगी की अध्यक्षता में एक बैठक कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिसमें जिला जल एवं स्वच्छता मिशन, जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई समिति के सदस्य भी मौजूद रहे। बैठक में नेगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित परियोजनाओं के लिए शीघ्र कार्यादेश जारी किएं जाएं। जिससे समय पर उनका काम शुरू किया जा सके।

एडीएम नेगी ने विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि किसी योजना में तकनीकी दिक्कत आ रही हो तो उसे भी जल्द दूर करने का काम किया जाए। योजनाओं को शुरू करने में देरी नहीं हो इसके लिए अधिकारी मिलकर काम करें। उन्होंने कहा कि तकनीकी स्तर से अनुमोदन करवाकर जल्द टेंडर निकाले जाएं। साथ ही एफटीएचसी लक्ष्यों के शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने एवं कनिष्ठ अभियन्ता स्तर तक प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने के निर्देश प्रदान किए। बैठक में ग्राम कार्य योजना को इमप्लेमेंशन सपोर्ट एजेन्सी के माध्यम से बनाने एवं ग्राम कार्य योजना का अनुमोदन बनाने पर चर्चा की गई।

बैठक में अधीक्षण अभियन्ता सीताराम मीना ने बताया कि जिले के 79 गांवों के 7974 परिवारों से जन सहयोग की 47.17 लाख की राशि प्राप्त की गई है। 2022-23 के दौरान निर्धारित संशोधित लक्ष्यों के विरूद्ध 27477 एफएचटीसी का लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका है जो कि 34.27 प्रतिशत है। राज्य स्तर पर सवाई माधोपुर जिला द्वितीय स्थान पर है। जिले में 176 पेयजल योजनाओं पर एफएचटीसी कार्य की निरन्तर मॉनिटरिंग की जा रही है। बैठक में एसडीएम सवाई माधोपुर कपिल शर्मा, सीएमएचओ डॉ. धर्मसिंह मीना, एक्सईएन हरज्ञान मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Dr Sharad Purohit
Dr Sharad Purohithttps://x.com/DrSharadPurohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
--advt--spot_img