डूंगरपुर। राजस्व अधिकारियों की समीक्षा एवं अवैध खनन संबंधी बैठक 31 जनवरी को आयोजित होगी। राजस्व अधिकारियों की बैठक सुबह 11 बजे ईडीपी हॉल जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित होगी। जिसमें पूर्व में दिए गए निर्देशों की कार्यपालना के साथ ही अवैध खनन की भी समीक्षा की जाएगी।
पूरी सूचनाओं के साथ आए अधिकारी
बैठक को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने सभी अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। नागर ने कहा कि बैठक के दिन सभी अधिकारी पूरी सूचनाओं के साथ मीटिंग में शामिल हो। इसके साथ ही समय से अधिकारी मीटिंग में आए। लेट आने वाले कार्मिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बैठक में जो भी सूचना जानकारी आपकी ओर से दी जाएगी उसका एक पीपीपी तैयार करके लाएं। जिससे कम समय में पूरी बात रखी जा सके।
बैठक में अधिकारी संपूर्ण जानकारी पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही अधिकारियों की ओर से तैयार पीपीटी की एक प्रति 20 जनवरी तक कलेक्ट्रेट में भी उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने समस्त उपखण्ड अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में उपखण्डवार, तहसीलदार सूचना 20 जनवरी तक अधीनस्थ तहसीलदारान से संकलित कर स्वयं के उपखण्ड की संकलित पीपीटी तैयार कर इस कार्यालय को संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किये है। उन्होंने इसके साथ ही अवैध खनन को लेकर भी निर्देश दिए हैं और कहा कि अब तक की कार्रवाईयों का रिकॉर्ड लेकर आए।