RHC अध्यक्ष जस्टिस जी.के. व्यास ने कोतवाली एवं उदय मंदिर पुलिस थाने का किया निरीक्षण

जोधपुर। राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास ने जोधपुर जिले की यात्रा के दौरान शुक्रवार को कोतवाली एवं उदय मंदिर थाने का निरीक्षण किया और जरूरी सेवाओं तथा प्रबन्धों के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

जस्टिस व्यास ने थाने से संबंधित विभिन्न क्रियाकलापों के अन्तर्गत रोजनामचा संधारण, शस्त्रागार और हवालात में रखे जाने वाले अपराधियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने थाने की विभिन्न सुविधाओं और व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ स्वरूप प्रदान करने के साथ ही हवालात में सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने उदय मंदिर थाने के महिला बंदी गृह के निरीक्षण के दौरान शौचालय के निर्माण के निर्देश दिये।

जस्टिस व्यास ने विभिन्न प्रकरणों में पुलिस कार्यवाही तथा थाने में दर्ज होने वाली एफआईआर की कार्रवाइयों की अवधि के सम्बन्ध में भी फीडबैक लिया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img