दिन-रात जलती हैं रोड लाइटें कोई देखने वाला नहीं

किशनगढ़। शहर की स्ट्रीट लाइटों के टाइमर खराब होने से लाइटें दिनभर जलती रहती है। जिससे बिजली की बर्बादी हो रही है लेकिन काई सुनने वाला नहीं है। लंबे समय से इन स्ट्रीट लाइटों के टाइमर खराब हो गए हैं जिससे यह बंद नहीं होती है और दिनभर जलती रहत हैं। पिछले 6 महीने से बिजली विभाग इनकी मेंटीनेंस के लिए टेंडर तक नहीं निकाल पाया है।

नगर परिषद की लापरवाही के कारण बिजली बर्बाद हो रही है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। आम लोगों ने कई बार इसकी शिकायत भी दर्ज करवा दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। किशनगढ़ के मुख्य बाजार सहित अन्य गली मोहल्लों में स्ट्रीट लाइटों पर ऑटोमैटिक टाइमर लगाए गए थे, लेकिन कुछ समय बाद ही इनके टाइमर खराब हो गए। अब इनका कोई धणी धोरी नहीं है।

नगर परिषद की मंशा थी कि इन टाइमरों के जरिए शाम होते ही अपने आप लाइट जल जाएगी। वहीं उजाला होते ही लाइटें बंद हो जाएगी। लेकिन टाइमर खराब हुए महनों बीत गए लेकिन अब कोई इनकी सुध लेने वाला नहीं है। टाइमर खराब होने के बाद यहां पर दूसरे स्वीच लगाए गए ताकि आम आदमीं इनको बंद कर सके लेकिन थोड़े दिन बाद ही वह भी खराब हो गए। अब कोई इनको बंद करने वाला नहीं है। किशनगढ़ के खोड़ा गणेश रोड सर्किल से बचपन प्ले स्कूत तक पूरे मार्ग की लंबे समय से रात को भी स्ट्रीट लाइटें बंद रहती हैं। शाम होते ही पूरे मार्ग पर अंधेरा पसरा जाता है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img