अजमेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड अजमेर से दल 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी पाली के लिए रवाना हो गया है। भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ के सचिव राजेंद्र प्रसाद सारस्वत ने बताया कि इस बार जंबूरी पाली के रोहट में आयोजित होगी। जिसका आयोजन 4 से 10 जनवरी तक किया जाएगा।
राष्ट्रीय जंबूरी में स्थानीय संघ तोपदड़ा अजमेर के 4 विद्यालय राजकीय सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, एचकेएच पब्लिक स्कूल, सेंट स्टीफन स्कूल और ख्वाजा मॉडल पब्लिक स्कूल के 36 स्काउट गाइड जंबूरी में शाामिल होने जा रहे हैं। इनके साथ चार प्रभारी स्काउट गाइड भी शामिल होंगे। अजमेर से राजकीय सावित्री विद्यालय और एचकेएच पब्लिक स्कूल की गाइड को प्रिंसिपल जयश्री शर्मा ने माला पहना कर रवाना किया। इस दौरान गाइड दुर्गा कंवर और विनीता शर्मा, स्काउंटर पृथ्वी सिंह मेहरा, परमेश्वर, नंदाराम मौजूद रहे।
अजमेर से राष्ट्रीय जंबूरी के लिए दूसरा दल अजमेर रवाना होगा। दूसरा दल 2 जनवरी को पाली के लिए रवाना होगा। राष्ट्रीय जंबूरी को लेकर सरकार की ओर से पूरी तैयारियां की जा रही है। जंबूरी को लेकर मुख्य सचिव उषा शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित होगी जिसमें सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके लिए सरकार पूरी तैयारियों में जुटी हुई है।