पाली। पाली जिले के रोहट में 18वीं राष्ट्रीय स्काउट्स एण्ड गाइड्स जम्बूरी का उद्घाटन हुआ। विभिन्न देशों से आए 37 हजार से अधिक स्काउट ने शिरकत की। राजस्थान स्काउट एंड गाइड प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इन युवाओं से मुलाक़ात की इनका स्वागत किया। इनसे बातचीत करते हुए कहा कि युवाओं के इस सम्मेलन में नायाब जोश एवं ऊर्जा का समागम है। युवाओं की यह सभा मिनी यंग इंडिया है। उन्होंने कहा कि स्काउट तन-मन से इंसानियत एवं समाज सेवा का काम करते हैं।
यह गर्व की बात है कि पूरे देश में सबसे अधिक संख्या में स्काउट साहस एवं वीरता के प्रतीक राजस्थान की भूमि से हैं। उन्होंने कहा कि 67 साल बाद राजस्थान की मेजबानी में हो रही 7 दिवसीय जम्बूरी में देश-विदेश से 35000 स्काउट हिस्सा ले रहे हैं। इस आयोजन से स्काउट में कला-कौशल, अनुशासन, सेवा और भाईचारे की भावना का संचार होगा।
समारोह में शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार जैन, राजस्थान राज्य भारत स्काउट एण्ड गाइड के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, राज्य मुख्य आयुक्त निरंजन आर्य, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, स्काउट-गाइड के पदाधिकारियों सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।