वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा ग्रुप बी संपन्न

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक माध्यमिक शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा के तहत ग्रुप बी की परीक्षा संपन्न हो गई है। परीक्षा का आयोजन दो पारियों में किया गया। जिसमें सुबह अंग्रेजी और दोपहर बाद उर्दू विषय की परीक्षा का आयोजन हुआ।

राजस्थान लोक सेवा आयोग सचिव हरजी लाल अटल ने परीक्षा को लेकर बताया कि सबसे पहले अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई जिसमें 59866 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा के लिए 85538 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। वहीं दूसरी पारी में उर्दू विषय की परीक्षा आयोजित हुई। जिसमें 10546 अभ्यर्थियों में से 7489 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी

हरजी लाल अटल ने बताया कि शनिवार से ग्रुप सी की परीक्षाएं शुरू होगी। 24 दिसंबर को सामान्य ज्ञान एवं मनोविज्ञान की परीक्षा का आयोजन होगा। 26 दिसंबर को संस्कृत विषय की परीक्षा होगी। 27 दिसंबर को पंजाबी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img