जोधपुर। राज्य होटल प्रबंध संस्थान जोधपुर में 23 दिसंबर को ट्यूरिज्म स्टेक होल्डर्स के लिए संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम आगामी दिनों में 2 से 4 फरवरी तक जोधपुर शहर में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर पर्यटन मंत्रालय की ओर से आयोजित किया जाएगा।
पर्यटन से जुड़े लोग होंगे शामिल
पर्यटन मंत्रालय के पर्यटन सूचना अधिकारी त्रिलोक तंवर ने बताया कि कार्यक्रम में शहर के पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोग भाग लेंगे। कार्यक्रम मे होटल, टूर ओपरेटर, ट्रैवल एजेंट, गाईड, टेक्सी ड्राईवर, टूरिस्ट फेसिलिटेटर आदि लोग शामिल होंगे। इस दौरान सम्मेलन को लेकर की जानी वाली व्यवस्थाओं को लेकर उनसे चर्चा की जाएगी। मेहमानों के ठहरने, घूमने के लिए पर्यटन स्थलों पर सुविधाओं के डेवलपमेंट पर भी चर्चा की जाएगी।
तंवर ने कहा कि भारत के लिए गर्व की बात है कि जी-20 बैठक की मेजबानी भारत कर रहा है, और सबसे बड़ी गौरव की बात यह है कि यह बैठक मारवाड में हो रही है। इसलिए हमारी जिम्मेदारी और भी बढ जाती है मेहमानों की मेहमान नवाजी में कोई कमी न रह जाये।