डीडवाना शहर के लिए मुसीबत बनी सीवरेज योजना|

डीडवाना शहर में सीवरेज परियोजना शहर से गंदगी हटाने के लिए लाई गई थी, मगर यही परियोजना आज गंदगी का सबसे बड़ा कारण बन गई है। डीडवाना नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के कारण सीवरेज योजना लोगों के लिए मुसीबत बन गई है ओर लोग अब इससे निजात की बाट जोह रहे हैं।

दरअसल शहर में जगह जगह जाम हो रहे सीवरेज चेंबर और उनसे निकलने वाला मलबा व गंदगी हर मोहल्ले ओर वार्ड की समस्या बन गए हैं। आए दिन चेम्बरो का जहम होना और उनसे गंदगी व गंदे पानी का रिसाव होना आम बात हो गई है।

नगरपालिका प्रशासन नहीं कर रही समाधान

डीडवाना के सबसे व्यस्ततम सुभाष सर्किल के पास भी लगातार 10 दिनों से सीवरेज चेंबर ओवरफ्लो हो रखे हैं, जिनसे रोजाना गंदा पानी मलबा व गंदगी बह रही है। जबकि शहर के इस मुख्य रास्ते पर दिन भर लोगों ओर विद्यार्थियों का आवागमन बना रहता है।


इस संबंध में अनेकों दफा स्थानीय निवासी और दुकानदार नगर पालिका को अवगत करवाकर समस्या समाधान की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हो सका है। जिसके कारण चेंबरों से गंदगी और मलवा बहने का सिलसिला लगातार जारी है | ओर क्षेत्र में बदबू, दुर्गंध और गंदगी का आलम व्याप्त है। हालात यह है ,कि लोगों का यहां से निकलना तक दुश्वार हो गया है। इस बारे में स्थानीय लोगों द्वारा नगरपालिका को सूचित कर समस्या समाधान की मांग भी की गई, मगर अब तक नगर पालिका ने कोई कार्रवाई नहीं की है, जिससे समस्या बरकरार है। वही लोगों में नगरपालिका के प्रति गुस्सा भी बढ़ रहा है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img