सिरोही जिला प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी ने किया इंदिरा रसोई में भोजन

सिरोही। राजस्थान सरकार के 4 साल पूरे होने पर सिरोही जिला प्रभारी महेंद्र चौधरी ने जिला प्रशासन और सूचना जनसंपर्क विभाग की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सबसे पहले उन्होंने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उसके बाद सरकार की ओर से चलाई जा रही फ्लैगशिप योजनाओं और जिले में करवाए गए विकास कार्यों को लेकर लगाई गई प्रदर्शनी को देखा।

इससे पहले प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी ने इंदिरा रसोई में भोजन किया। इस दौरान विधायक संयम लोढ़ा भी उनके साथ मौजूद थे। उन्होंने कहा कि इंदिरा रसोई योजना गरीब व्यक्ति के लिए बहुत अच्छी योजना है। जिसके माध्यम से हर जरूरतमंद व्यक्ति 8 रुपए में भोजन कर सकता है। इससे गरीब बेघर लोगों को सुविधा हुई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जो सपना है कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए वह इस योजना के माध्यम से साकार हो रहा है।

इसके साथ ही प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी ने कहा कि आज सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की देशभर में तारीफ हो रही है। राजस्थान सरकार की चिरंजीवी योजना आज देश भर में मशहूर है। सरकार योजना के माध्यम से 1000000 तक का इलाज निशुल्क करवा रही है। इसके साथ ही अन्य कई फ्लैगशिप स्कीम का फायदा आज आम जनता को मिल रहा है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img