सिरोही। युवा मामले एवं खेल विभाग और राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में 5 से 7 जनवरी तक उदयपुर में राज्य स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। जिसमें पहली बार सिरोही जिले के खिलाड़ियों ने परचम लहराया। सिरोही जिले के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 26 पदक अपने नाम किए। इसके साथ ही वह प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन भी रही।
जिला खेल अधिकारी अशोक चौधरी ने बताया कि सिरोही जिले के खिलाड़ियों ने 10 गोल्ड, 7 सिल्वर और 9 ब्रोंज मेडल अपने नाम किए। इसमें गर्ल्स केटेगरी में 6 गोल्ड, 5 सिल्वर और 5 ब्रोंज मेडल हासिल किए। इसके साथ ही बॉयज कैटेगरी में 4 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रोंज मेडल हासिल किए। बेहतरीन प्रदर्शन के बाद जिले के खिलाड़ियों में उत्साह है।
गर्ल्स केटेगरी की बात की जाए तो 100 मीटर रेस में अमिया कुमारी ने स्वर्ण पदक जीता। वही रिंकू कुमारी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। 200 मीटर रेस में अमिया कुमारी ने गोल्ड मेडल और रिंकू कुमारी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। वहीं 400 मीटर रेस में पार्वती कुमारी ने गोल्ड और अमिया कुमारी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
बॉयज केटेगरी में बात की जाए तो 100 मीटर में गोविंद कुमार ने गोल्ड जीता। वहीं 200 मीटर में भी गोविंद कुमार विनर रहे। 400 मीटर रेस में भरत कुमार ने गोल्ड भीकाराम ने ब्रोंज हासिल किया।