अलवर। सरकार के 4 साल पूरे होने पर अलवर जिले में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अलवर जिले के प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला और कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने इस दौरान जिला परिषद सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाए जिससे आम जनता को उसका लाभ मिल सके।
मंत्री ने विभागवार अधिकारियों को बुलाकर उनके कामकाज की भी समीक्षा की। अलवर जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने इस दौरान मंत्री कल्ला को बताया कि विभिन्न विभागों की ओर से किए जाने वाले कार्यों के लिए ओटीपी कलेक्टर के फोन पर आता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए एसडीएम लेवल पर भी यह व्यवस्था होनी चाहिए। क्योंकि उपखंड का काम उपखंड अधिकारी के पास होता है। उपखंड अधिकारी को जिम्मेदार बनाने से सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता, किसान, महिला, पुरुष, दिव्यांग आसानी से ले सकेंगे।
इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने जिले में पानी, बिजली, चिकित्सा, महिला बाल विकास सहित अन्य विभागों के कामकाज की रिपोर्ट भी मंत्री के सामने रखी। मंत्री ने इस दौरान अधिकारियों को एक ही बात कही की सरकार विकास में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। आप सरकार की मंशा के अनुरूप काम करें।