उदयपुर। स्पेक्ट्रम और दी उदयपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय को-ऑफ स्पोर्ट्स 2022 का उद्घाटन समारोह एमबी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी रहे। समारोह की अध्यक्षता सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने की।
खेलों से शारिरिक और मानसिक विकास
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि खेलों से व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। इसके साथ ही ऐसे आयोजन समाज में समरसता बढ़ाते हैं। आज प्रदेश में खेलों का माहौल बना है। राज्य सरकार ने अभी ग्रामीण ओलंपिक आयोजित करवाए थे। जिसमें हर ग्राम पंचायत से राज्य स्तर तक गांव के लोगों ने भाग लिया। ऐसे ही आयोजन शहरों में भी होंगे। सरकार की सोच है कि लोगों को खेलों के माध्यम से स्वास्थ्य को लेकर जागरूक किया जाए।
सहकार उदय स्मारिका का विमोचन
वही कार्यक्रम में मौजूद सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं नियमित आयोजित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में सहकारी बैंकों के अलावा सहकारिता विभाग की अन्य संस्थानों को भी इसमें शामिल किया जाना चाहिए। समारोह में कुलपति प्रोफेसर आईवी त्रिवेदी ने भी खेलों में शामिल प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि खेल को खेल की तरह खेलना चाहिए। सहकारी समितियां रजिस्ट्रार मेघराज रत्न ने कहा कि सामान्य कार्यप्रणाली से अलग हटकर इस तरह की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होना सराहनीय कार्य है। इस दौरान आयोजन कर्ताओं की ओर से स्मारिका सहकार उदय का भी प्रकाशन किया गया है। जिसका विमोचन विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी और सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने किया।