चौक टीम, जयपुर। राजधानी जयपुर के रामगंज थाना इलाके में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों के बीच जमकर पथराव होने का मामला सामने आया है। गुरुवार देर रात दोनों पक्ष के लोगों ने छतों पर चढ़कर एक-दूसरे पर पथराव किया। सूचना के बाद चार थानों का पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और हालात को काबू करने का प्रयास किया गया। वहीं बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया है।
एडिशनल कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप, डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा, एडिशनल डीसीपी नॉर्थ रानू शर्मा, एसीपी रामगंज हरिशंकर शर्मा, एसीपी माणक चौक डॉ. हेमंत जाखड़ समेत कई पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। सुरक्षा की दृष्टि से इलाके में पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया है। फिलहाल इलाके में शांति व्यवस्था बनी हुई है।
ये है पूरा मामला
एसीपी रामगंज हरिशंकर शर्मा के मुताबिक रामगंज थाना इलाके के दर्जियों के रास्ते में दो पक्षों के लोगों के बीच कहासुनी के बाद पथराव हो गया। 2 दिन पहले भी मोहल्ले की गली में खड़े रहने की बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद गुरुवार देर रात को फिर कहासुनी हो गई। इलाके में गुरुवार देर रात को लाइट चली गई थी। लाइट जाने के बाद एक समुदाय के लोग रोड पर खड़े हुए थे।
इस दौरान दूसरे समुदाय के लोगों ने रास्ते में खड़े रहने के लिए टोका, तो दोनों पक्षों के बीच कहा सुनी हो गई और फिर मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। एक-दूसरे पर पथराव करना शुरू कर दिया। गली में खड़े-खड़े वाहनों पर भी पत्थर फेंक कर शीशे तोड़ दिए. छत और खिड़कियों से भी पत्थर बरसाकर वाहनों में तोड़फोड़ की गई। सूचना मिलते ही रामगंज समेत अन्य थानों का पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस पथराव करने वाले लोगों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
पुलिस ने मामले को शांत करवाया गया
पुलिस प्रशासन की ओर से दोनों पक्षों से ही समझाइश करके मामले को शांत करवाया गया। वहीं हल्का बल प्रयोग करके भीड़ को भी खदेड़ा गया। वहीं, करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। ऐतिहातन के तौर पर पुलिस ने मौके पर अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया है। फिलहाल इलाके में शांति व्यवस्था बनी हुई है।