झालावाड़। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन प्रोग्राम के तहत खानपुर और सारोलाकलां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अदीब अंसारी और उनकी टीम ने इन दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाएं देखी।
बलगम जांच बढ़ाने के निर्देश
डॉक्टर अंसारी ने बताया कि खानपुर चिकित्सालय में टीबी जांच स्पूटम रैफरल कार्यक्रम की गाइड लाइन के अनुसार बहुत कम था। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ धीरेंद्र मिश्रा को बलगम जांच बढ़वाने के लिए निर्देश दिया गया। इसके साथ ही टीबी मरीजों की सीबी नोट जांच करवाने के लिए भी हॉस्पिटल के अधिकारियों को निर्देश दिया गया। औचक निरीक्षण टीम में शामिल अधिकारियों ने बलगम जांच केंद्र पर एलटी व एलए को रिसेन्सीटाइजेशन ट्रैनिंग करवाने के लिए निर्देश दिए गए।
डॉट सेंटर पर भी व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश
सारोलाकलां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के औचक निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ शिवलाल मीणा को टीबी जांच स्पूटम रेफरल कार्यक्रम की गाइडलाइन के अनुसार बहुत कम पाए जाने पर उन्हें भी बलगम जांच बढ़ाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान डॉट सेंटर का निरीक्षण किया गया जहां पर कमियों को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।