चौक टीम, जयपुर। आपके अपने शहर पिंक सिटी जयपुर, राजस्थान में पहली बार ओपन ऑडिशन होने जा रहा है, जिसमें डांसिंग, सिंगिंग, एक्टिंग और मॉडलिंग के लिए कैंडीडेट्स अपना टेलेंट शो करेंगे। आपको बता दें यह ऑडिशंस सालो प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले किया जा रहा है। यह ऑडिशन मुकुल’स आर्ट अड्डा कैफ़े में दिनांक 18 मई, 2023 को 5 बजे से 10 बजे के बीच होंगे। जिसमें जजेज के तौर पर मिस इंडिया श्वेता मोदी, (Chairman Of Saalo Production) राम टेलर, (Famous Numerologist) राज विजय रामावत, (Chairman of India Glam) पवन टांक, (TV Serial Director) एकलव्य सिंह, और (Famous Classical Singer) पंडित अमित भारती अपना जजमेंट देंगे।
गौरतलब है कि इस तरह का यह पहला ऑडिशन होगा जिसमें सभी श्रेणी के ऑडिशन सालो प्रोडक्शन (Saalo Production) हाउस के बैनर तले होंगे और उसमे सेलेक्ट होने वाले प्रतिभागी को सालो प्रोडक्शन हाउस प्लेटफार्म पर अपकमिंग शार्ट फिल्म्स, गाने, वेब सीरीज में मौका दिया जायगा। इस ऑडिशन में यंग टेलेंटेड राइटर पूजा बर्मन और जीएसएस फिल्म प्रोडक्शन के डायरेक्टर सुहान खान, प्राइड ऑफ़ इंटरनेशनल मॉडल के डायरेक्टर देव जांगिड़ और यंग सिंगर नवीन डीसी मौजूद रहेंगे।