देशभर के कलाकारों के लिए खुशखबरी! 18 मई को पिंक सिटी जयपुर में होगा टेलेंट शो, ‘सालो प्रोडक्शन’ के बैनर तले होंगे ऑडिशन

आपके अपने शहर पिंक सिटी जयपुर, राजस्थान में पहली बार ओपन ऑडिशन होने जा रहा है, जिसमें डांसिंग, सिंगिंग, एक्टिंग और मॉडलिंग के लिए कैंडीडेट्स अपना टेलेंट शो करेंगे।

चौक टीम, जयपुर। आपके अपने शहर पिंक सिटी जयपुर, राजस्थान में पहली बार ओपन ऑडिशन होने जा रहा है, जिसमें डांसिंग, सिंगिंग, एक्टिंग और मॉडलिंग के लिए कैंडीडेट्स अपना टेलेंट शो करेंगे। आपको बता दें यह ऑडिशंस सालो प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले किया जा रहा है। यह ऑडिशन मुकुल’स आर्ट अड्डा कैफ़े में दिनांक 18 मई, 2023 को 5 बजे से 10 बजे के बीच होंगे। जिसमें जजेज के तौर पर मिस इंडिया श्वेता मोदी, (Chairman Of Saalo Production) राम टेलर, (Famous Numerologist) राज विजय रामावत, (Chairman of India Glam) पवन टांक, (TV Serial Director) एकलव्य सिंह, और (Famous Classical Singer) पंडित अमित भारती अपना जजमेंट देंगे।

गौरतलब है कि इस तरह का यह पहला ऑडिशन होगा जिसमें सभी श्रेणी के ऑडिशन सालो प्रोडक्शन (Saalo Production) हाउस के बैनर तले होंगे और उसमे सेलेक्ट होने वाले प्रतिभागी को सालो प्रोडक्शन हाउस प्लेटफार्म पर अपकमिंग शार्ट फिल्म्स, गाने, वेब सीरीज में मौका दिया जायगा। इस ऑडिशन में यंग टेलेंटेड राइटर पूजा बर्मन और जीएसएस फिल्म प्रोडक्शन के डायरेक्टर सुहान खान, प्राइड ऑफ़ इंटरनेशनल मॉडल के डायरेक्टर देव जांगिड़ और यंग सिंगर नवीन डीसी मौजूद रहेंगे।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Dr Sharad Purohit
Dr Sharad Purohithttps://x.com/DrSharadPurohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
--advt--spot_img