सवाई माधोपुर। गंगापुर सिटी के लालपुर उमरी में एक टवेरा गाड़ी पानी के टैंकर से टकरा गई । जिसमें परीक्षा देने जा रहे छात्रों समेत परिजन घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया है। जिनका अस्पताल में उपचार जारी है। हादसे में 7 लोग घायल हुए हैं।
अस्पताल में करवाया भर्ती
अचानक सुबह टवेरा गाड़ी के बेकाबू होने से यह हादसा हुआ हैं। टवेरा गाड़ी परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों को लेकर दौसा जा रही थी। इस दौरान लालपुर उमरी के पास ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। जिससे बेकाबू टवेरा पानी के टैंकर से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद वहां पर हाहाकार मच गया। लोगों ने आवाज सुनकर टवेरा गाड़ी से घायलों को बाहर निकाला और उन्हें जयपुर सिटी अस्पताल में भर्ती करवाया।
इस दौरान टक्कर इतनी भयंकर थी कि टवेरा बेकाबू होकर पास में खड़ी पुलिस की गाड़ी से भी टकरा गई। इससे हादसे में पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।