नोखा। धोखाधड़ी कर साढ़े 3 लाख रुपए हड़पने के मामले में नोखा पुलिस ने एक सरकारी शिक्षक को गिरफ्तार किया है। शिक्षक ने यह धोखाधड़ी लग्जरी लाइफ जीने के लिए की है । नोखा पुलिस ने बताया कि आरोपी शिक्षक लोगों को क्रिप्टोकरंसी और बिजनेस कंपनी में निवेश कर रकम दोगुनी करने और बोनस दिलाने का झांसा देकर अपने परिचितों को हड़पता था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। जिससे अभी पूछताछ जारी है।
थाना अधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि सलुंडिया निवासी ओमप्रकाश विश्नोई ने एक मुकदमा दर्ज करवाया। जिसमें उन्होंने बताया कि नोखा के रहने वाले रामस्वरूप सीगड़ हमारे गांव 21 महीने पहले आया। कहा कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कंपनी की नोखा में ब्रांच ली हैं। कहा कि उसमें मैंने रुपए निवेश कर दिया है। उसमें मुझे बहुत फायदा हुआ है। इस कंपनी में तुम भी पैसा लगा दो तुम्हें भी फायदा होगा।
परिवादी ने मना किया तो उन्होंने कहा कि तुम पैसा मेरे खाते में ट्रांसफर कर दो। मैं गारंटी लेता हूं तुम्हारा पैसा कहीं नहीं जाएगा। परिवादी ने उसके बैंक अकाउंट में साढ़े तीन लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। 2 महीने बाद परिवादी ने जब अपनी रकम के बारे में पूछताछ की तो रामस्वरूप और उसकी पत्नी अंजूलता ने उसे 20 नवंबर 2021 तक का समय मांगा। जब में 20 नवंबर को गया तो उसनें पैसे लौटाने से इंकार कर दिया। उन्होंने धमकी दी कि थाने में गया तो इसका अंजाम बुरा होगा। इस तरह उन्होंने धोखाधड़ी कर मेरे से साढ़े तीन लाख रुपए हड़प लिए।