झालावाड़। जिला बाल संरक्षण इकाई और एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान की तिमाही बैठक अतिरिक्त जिला कलेक्टर राधेश्याम डेलू की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए बनाए गए एक्ट की पालना सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही बच्चों को सुरक्षित, भयमुक्त वातावरण प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। उन्होंने पंचायत समितियों एवं ग्राम पंचायतों में गठित नवीन बाल संरक्षण समितियों की जानकारी उपलब्ध करवाने और उन्हें नियमित बैठक आयोजित की जाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रतिमाह की रिपोर्ट जिला बाल संरक्षण इकाई को भिजवाई जाए।
इसके साथ ही अतिरिक्त बाल कल्याण समिति की ओर से किए जा रहे कार्यों प्रकरणों की समीक्षा की। बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत बच्चों के प्रकरण, राजकीय बाल संरक्षण संस्थाओं में आवासरत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, बाल मित्रों की नियुक्ति सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसके साथ ही एक युद्ध नशे के खिलाफ की बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि राजकीय विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को तंबाकू के दुष्प्रभाव की जानकारी दी जाए ।