अजमेर। श्रीनगर पंचायत समिति में साधारण सभा की बैठक प्रधान कमलेश गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें कई कार्यों पर सभी की सहमति से मुहर लगाई गई। बैठक में पंचायत समिति सदस्यों, सरपंचों ने विकास के कार्य नहीं होने पर नाराजगी जताई। इस दौरान एसडीएम ताराचंद ने कार्यवाही को पढ़कर सुनाया।
यह-यह उठे मुद्दे
साधारण सभा की बैठक में श्रीनगर सरपंच दिलीप राठी ने हॉस्पिटल में रिक्त पदों का मामला उठाया, इसके साथ ही वार्ड बॉय पर सरकारी वाहन के दुरूपयोग का आरोप लगाया। रामसर सरपंच जालिमसिंह सिसोदिया ने अस्पताल से लैब टेक्निशियन के समय पूर्व जाने की शिकायत की। जिलावड़ा उपसरपंच बरकत बेग ने कहा की ग्राम के लोग आज भी हैंडपंप फ्लोराइडयुक्त पानी पी रहे हैं। हैंडपंप भी कई दिनों से खराब है। ग्राम में पानी की विकट समस्या है।कानाखेड़ी सरपंच मंजू रावत ने कनाखेड़ी से रामपुरा अहिरान तक सड़क डामरीकरण की बात कही। दिलवाड़ा सरपंच घीसालाल गुर्जर और रामसर सरपंच जालिमसिंह सिसोदिया ने विद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पदों की कमी बताई।
इस दौरान साधारण सभा की बैठक में उठे मुद्दो को लेकर प्रधान कमलेश गुर्जर ने सभी मामलों की अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी। उन्होंने कहा कि जो भी मामले सरपंचों की ओर से उठाए गए हैं उनको जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए। पंचायत समिति श्रीनगर की साधारण सभा में कई विभागों के अधिकारी अनुपस्थित थे। इस पर प्रधान गुर्जर ने विकास अधिकारी से अनुपस्थित अधिकारियों को प्रस्ताव पारित कर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।