संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण में नहीं हो लापरवाही-कलेक्टर

बारां। आवश्यक सेवाओं को लेकर जिला कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता ने अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें कलेक्टर ने अधिकारियों को नए साल की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आने वाला साल सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए। इसके साथ ही अधिकारियों से कहा कि नए साल में जिले को राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण में पहले पायदान पर बने रहना है।

आवश्यक सेवाओं से जुड़ी साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि जन संपर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतों के निस्तारण में सभी अधिकारी जुट जाएं। उन्होंने कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर जन शिकायतों के निस्तारण में जिला दूसरे स्थान पर आ गया है, जो बेहतर स्थिति है लेकिन हमें जन परिवादों का शिघ्र निस्तारण कर प्रथम पायदान पर बने रहना है। इसके लिए सभी विभागों में निस्तारण की गति को बढ़ानी होगी। कलेक्टर ने कहा कि एक बार पिछड़ने के बाद उनको कवर करना मुश्किल हो जाता है। इसके लिए पहले से विभागवार पेंडेंसी के निस्तारण पर कार्रवाई करें। अगली बार जब रैंकिंग आए तो बारां जिला टॉप पर आना चाहिए।

इसके साथ ही बैठक में आवश्यक सेवाओं बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य से संबंधित विभागों के कार्यों की भी समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि अधिकारी ऐसी सेवाओं में लापरवाही नहीं बरते, ये आम जन जीवन से जुड़ी सेवाएं हैं। ऐसे मामलों का निस्तारण प्राथमकिता से करें। इसके साथ ही मुख्यमंत्री बाल-गोपाल योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना, मिड-डे-मील, मनरेगा और मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में कार्यों एवं प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग के आदेश भी दिए गए। बैठक में जिला परिषद सीईओ कृष्णा शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img