जयपुर। बीसलपुर जयपुर पेयजल परियोजना के ट्रांसमिशन लाइन में लीकेज मरम्मत पूरा नहीं होने के कारण मंगलवार सुबह से ही चल रहा शट डाउन बुधवार को भी जारी रहेगा। मंगलवार की देर रात तक लीकेज रिपेयरिंग का काम चला। वहीं बुधवार सुबह से हीं पाइपलाइन मरम्मत का काम चल रहा है। जिसके कारण शहर के कई क्षेत्रों में पानी की सप्लाई बुधवार को भी नहीं हाेगी। रिपेयरिंग का काम यदि समय पर पूरा हो जाता है तो अगले दिन गुरूवार सुबह की सप्लाई कम प्रेशर के साथ हो सकती है।
एडिशनल चीफ इंजीनियर आरसी मीणा
पीएचईडी के अधिकारी देर रात तक लीकेज को ठीक करवाने में लगे रहे। एडिशनल चीफ इंजीनियर आरसी मीणा ने बताया कि ट्रांसमिशन लाईन में लीकेज रिपेयर करने में हमारी पूरी टीम लगी हुई है। लीकेज सही होने में समय लग रहा है, क्योंकि ट्रांसमिशन लाइन में दो लीकेज थे जिसे सही होने में समय लग रहा है। यही कारण है कि 12 घंटे के शटडाउन को बढ़ाकर 24 घंटे करना पड़ा।