तीसरा सबसे बड़ा जॉब फेयर 4 और 5 जनवरी को उदयपुर में

प्रतापगढ़। राजस्थान सरकार की मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाए। राज्य सरकार की ओर से इसके लिए जॉब फेयर आयोजित किए जाते रहे हैं। युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए अब तीसरा सबसे बड़ा जॉब फेयर उदयपुर के सुखाड़िया सर्किल स्थित रेलवे ट्रैनिंग ग्राउंड में 4 और 5 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। जिसका शुभारंभा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कर सकते हैं। मेगा जॉब फेयर के लिए अदानी ग्रुप, क्वेस, हीरो, पेटीएम, आईनॉक्स, अपोलो सहित देश की 47 से अधिक बड़ी कंपनियों ने पंजीयन कराया है। ये कंपनियों करीब 10 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएगी।

ऐसें करे रजिस्ट्रेशन

उदयपुर में लगने वाले जॉब फेयर के लिए बेरोजगार रजिस्ट्रेशन के माध्यम से इसमें शामिल हो सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए वह क्यूआर कोड का उपयोग कर सकते हैं। इससे पहले जयपुर और बीकानेर में जॉब फेयर हो चुके हैं। तीसरा जॉब फेयर उदयपुर में होगा। जिसमें बड़ी संख्या में युवा शामिल होंगे। इस जॉब फेयर में कंस्ट्रक्शन, पर्यटन, हॉस्पिटैलिटी, सिक्युरिटी, टेक्नोलॉजी सहित विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। जो व्यक्ति ऑनलाइन पंजीयन नहीं करवा सकते उनके लिए कार्यक्रम स्थल पर ऑफ़लाइन पंजीयन की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

सहायक जिला कलक्टर अभिमन्यु सिंह कुन्तल ने बताया की प्रतापगढ़ में युवाओं को रोजगार मेले की जानकारी देने के लिए होर्डिंग लगाए गए हैं। ये होर्डिंग नीमच नाके व मंदसौर नाके पर लगाए गए हैं। जॉब फेयर को लेकर लोगों में उत्साह है। उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार मिल सकेगा। इस जॉब फेयर में दसवीं पास से लेकर एमटेक, एमसीए, एमबीए के युवा शामिल होंगे।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img