नागौर। श्रमिकों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के नाम पर लाभांवितों से पैसे मांगने की शिकायतें मिल रही है। इसको लेकर श्रम विभाग ने स्पष्ट किया है कि किसी प्रकार के झांसे में कोई नहीं आए। ऐसी शिकायतों के खिलाफ कार्रवाई की ज रही है।
ऐसी शिकायतें सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय को मिल रही है। जिसमें बताया गया कि भवानी प्रताप सिंह चारण के नाम से लाभांवितों को फोन किया जा रहा है। जिसमें श्रमिक कल्याण के लंबित आवेदनों की स्वीकृति के लिए उनसे पैसा मांगा जा रहा है। जिसमें श्रमिकों को फर्जी मोबाइल नंबर और बैंक की गलत जानकारी बताकर उनसे पैसे मांगे जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि आपके आवेदनों को स्वीकृति प्रदान करवा दी जाएगी।
इसको लेकर सहायक श्रम आयुक्त चारण ने निर्माण श्रमिकों से आग्रह किया है कि फोन पर राशि मांगने वाले गिरोह के झांसे में नहीं आये एवं अपने निकटतम थाने में जिस मोबाइल से फोन आया है उसके विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराये। जिससे ऐसे लोगों के खिलाफ कानून कार्रवाई की जा सके। श्रम विभाग भी ऐसे व्यक्तियों की तलाश कर रहा है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।