नागौर। राष्ट्रीय बालिका दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला कलेक्टर पीयूष समारिया के मुख्य आतिथ्य में आज नगर परिषद के टाउन हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक जितेंद्र शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि विभाग की ओर से राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह का आयोजन 24 जनवरी तक किया गया है। इसके तहत जिले में विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों यथा ग्राम पंचायत व ब्लॉक स्तर पर विशेष ग्राम सभा/महिला सभा, पंचायत स्तरीय जाजम बैठक का आयोजन, टॉक – शो व पौधारोपण तथा राजकीय विद्यालयों में पोस्टर, पेंटिंग, निबंध लेखन, कविता पाठ और भाषण जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने कहा कि वर्तमान में बालिकाओं और महिलाओं की भागीदारी हर क्षेत्र में बढ़ रही है। बालिकाएं विभिन्न क्षेत्रों में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपना मुकाम हासिल कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में महिलाओं का हर क्षेत्र में आगे बढ़ना सामाजिक व्यवस्था में परिवर्तन का संकेत है। इस दौरान उन्होंने कहा की राष्ट्रीय बालिका दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया है। इससे बालिकाओं की प्रतिभाओं को सम्मान देने का अवसर मिला है। साथ ही उन्होंने बालिकाओं को ट्रैक सूट वितरण के लिए सहयोग देने वाले भामाशाओं का भी धन्यवाद दिया।
इस दौरान जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के तहत आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध लेखन व कविता पाठ प्रतियोगिता में भाग लेने वाली रतन राजमल चौधरी उच्च माध्यमिक विद्यालय व राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गिनाणी की छात्राओं को तथा ट्रैक सूट वितरण के लिए सहयोग देने वाले भामाशाह तबरेज खान हुसैन, मुस्तफा जावेद गोरी, विजय शंकर अग्रवाल, लोकेश संकलेचा, शिवदयाल गोदारा, माइनिंग इंजीनियर सहदेव सहारण, आबकारी अधिकारी मनोज बिस्सा को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व जिला स्तरीय कार्यक्रम में 450 बालिकाओं को भामाशाओं के सहयोग से ट्रैक सूट प्रदान किए गए एवं रतन राजमल चौधरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गिनाणी की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों व बालिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई गई।