जयपुर। मिनी बस की छत पर मांझे में उलझकर तड़प रहे कबूतर को देखकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी का दिल पसीज आया। ट्रेफिक पुलिसकर्मी ने कबूतर को तड़पते देखकर मिनी बस को रूकवाया और बस की छत पर चढ़कर मांझे में उलझे हुए कबूतर को बचाया। ट्रैफिक पुलिसकर्मी का यह वीडियो सॉशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसकी खूब वाहवाही हो रही है।
कॉन्सटेबल ने कबूतर को बस की छत से उतारकर एक दिवार पर रख दिया। पुलिसकर्मी प्रेम सिंह की ओर से कबूतर को नीचे नहीं उतारा जाता तो उसकी जान चली जाती। पुलिसकर्मी प्रेम सिंह ने बताया कि मैं ड्यूटी पर तैनात था। इस दौरान कबूतर को तड़पता देखा तो मेरे से रहा नहीं गया। मैंने दो मिनट के लिए बस को रूकवाकर उसके शरीर से मांझे को हटाया और उसी मुक्त किया।
अगर आप को भी कहीं ऐसे बेजुबान नजर आएं, मांझे में उलझे हुए हो तो आप उसे तत्काल सहायता पहुंचाएं। आपकी छोटी सी मदद से उसकी जान बच सकती है। ऐसे ही आम व्यक्तियों से अपील की जाती है आप भी कहीं से गुजर रहे हैं तो मांझे का विशेष ध्यान रखें।