ट्रक ने मोडिफाइड बाइक को मारी टक्कर, हादसे में 3 की मौत, 4 घायल

हनुमानगढ़। नौरंगदेसर बस स्टैंड के पास सुबह एक ट्रक ने बाइक ट्रोली को टक्कर मार दी। जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सुबह कोहरा इतना घना था, जिससे सुबह दिखा नहीं और हादसा हो गया।

बाबा के दर्शन कर लौट रहे थे लोग

हनुमानगढ़ सिटी सिओ रमेश माचरा ने बताया कि पंजाब के फिरोजपुर क्षेत्र के शेरसिंह वाला के थे सभी लोग। सुबह 7 लोग खेत्रपाल बाबा के माथा टेकने आए थे। इसके बाद वापस फिरोजपुर लौट रहे थे। इस दौरान हनुमानगढ़ से रावतसर की ओर जाने वाले ट्रक ने मोडिफाइड बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक भी वहां अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में गुरचरण सिंह, गुरविंदर सिंह, बिंदर सिंह की मौके पर मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। हादसा कोहरे के चलते हुआ है।। वहां कोहरा इतना घना था कि दोनों को ही कुछ दिखा नहीं और यह हादसा हो गया।

कोहरा बना काल का कारण

टाउन थाना क्षेत्र के नौरंगदेसर गांव के पास हुए हादसे में रतनसिंह (32) पुत्र जगासिंह, गुरमीत सिंह (24) पुत्र जोगेन्द्र सिंह, जसविंदर (19) पुत्र मनोहर सिंह और बलजिंद्र (18) पुत्र मनोहरसिंह घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। जिन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि ट्रक में सेब की पेटियां रखी हुई थी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img