जोधपुर । मथानिया बाईपास पर शुक्रवार 3:00 बजे के करीब बस और ट्रक में भयंकर भिड़ंत हो गई। जिसमें 3 यात्रियों की मौत हो गई। हादसे में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इनमें छह की हालत गंभीर बताई जा रही है।
भिड़ंत के बाद स्टेट हाईवे पर चल रहे वाहनों को रोक दिया गया। लोगों ने घायलों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान बस में चीखने चिल्लाने की आवाज आ रही थी। बस जोधपुर से चाडी जा रही थी। बस 45 सीटर थी लेकिन इसमें सवारिया ओवरलोड थी।
इस हादसे में मृतकों की पहचान नरपत सिंह भंवर लाल के रूप में हुई हैं। एक युवक जिसके हाथ पर सुरेश लिखा हुआ था उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।