चौक टीम, जयपुर। बहरोड़ फ्लाईओवर पर बदमाशों ने दो युवक पर जमकर लाठी डंडों से हमला किया।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दो लोग एक युवक को रुकवाकर पहले बातचीत करते है और उसके बाद गाड़ी से डंडा निकाल कर जमकर हमला करते नजर आ रहे है। युवक अपनी जान बचाने के लिए भागने को कोशिश कर रहा है पर बदमाश उसको उठने नहीं दे रहे है ।बाद में हाईवे से गुजर रहे अन्य लोगों ने दोनों बदमाशों से युवकों को छुड़वाया।
बहरोड़ कोतवाली थाना पुलिस ने बताया की हाइवे पर युवकों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया था। पीड़ित युवकों ने फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं कराई है। पीड़ित की ओर से मामला दर्ज कराने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। वीडियो की भी जांच की जा रही है।वहीं घायल युवक भूरी सिंह ने बताया कि वो भरतपुर का रहने वाला है, जो दिल्ली की एक कंपनी में काम करता है। वो कंपनी के काम से नीमराणा आया था।
नीमराणा से जयपुर जाते समय एक गाड़ी में सवार दो लोगों ने उसकी बाइक को रुकवाया ओर उसके साथ लाठी डंडों से मारपीट करना शुरू कर दिया।किसी तरह से अपनी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन फिर भी दोनों बदमाश मारते रहे।आसपास के लोगों ने बदमाशों से छुड़ाया। इसके बाद बहरोड के जिला अस्पताल पहुंच कर इलाज कराया है।