जयपुर। राजस्व मंत्री व उदयपुर प्रभारी मंत्री रामलाल जाट शुक्रवार को नगर निगम परिसर में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) एवं जिला प्रशासन की ओर से आयोजित सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेले का अवलोकन करने पहुंचे। यहाँ उन्होनें प्रत्येक स्टॉल पर जाकर राजीविका की महिलाओं से बात की एवं उनके द्वारा निर्मित उत्पादों की जानकारी ली। मंत्री जाट एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का भव्य स्वागत किया गया।
सौंपे 3 करोड़ 69 लाख के बैंक ऋण के चेक
प्रभारी मंत्री ने सरस मेले के दौरान मछली पालन, अकाउंट्स, कंप्यूटर वर्क सहित अन्य कार्यों का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। इसके साथ ही राजीविका के स्वयं सहायता समूहों को रिवॉलविंग फंड के तहत 97 लाख रुपए का चेक भेंट किया एवं बैंक ऋण के कुल 3 करोड़ 69 लाख के चेक समूहों को दिए। आर्थिक सम्बल पाकर समूह की महिलाओं की खुशी का ठिकाना न रहा।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।