परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा की प्री-वेडिंग सेरेमनी शुरू, कल उदयपुर में शादी के बंधन में बंधेगी जोड़ी

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आप राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा 24 सितंबर को झीलों की नगरी उदयपुर में शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएंगे। दोनों की प्री - वेडिंग सेरेमनी भी शुरू हो चुकी हैं।

चौक टीम, उदयपुर। बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आप राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा 24 सितंबर को झीलों की नगरी उदयपुर में शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएंगे। दोनों की प्री – वेडिंग सेरेमनी भी शुरू हो चुकी हैं। इसी बीच आपको बता दे की राघव और परिणीति आज सुबह उदयपुर पहुंच गए हैं। जहां उदयपुर एयरपोर्ट पर दोनों का ग्रैंड – वेलकम किया गया।

बता दें कि दोनों के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़े बजाए गए और साथ ही ” Welcome To Udaipur…. Pariniti And Raghav ” का एक बैनर भी लगाया गया। इस दौरान परिणीति ने लाल रंग का सूट पहना था। दोनों की सिक्योरिटी को देखते हुए राजस्थान पुलिस के साथ पंजाब से आए बॉडी गार्ड को भी यहां तैनात किया गया। और दोनों ही कपल काफी खुश नज़र आ रहे थे।

चूंकि राघव और परिणीति अपनी शादी के लिए आज उदयपुर पहुंच चुके है, तो अब मेहमानों का भी उदयपुर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जएगा और इसी के साथ लेकसिटी में अगले तीन दिन तक रॉयल वेडिंग की धूम रहेने वाली है।

बता दें की दोनों की शादी की रस्मे 23 सितंबर यानि की कल से शुरू हो जएगी। इस रॉयल वेडिंग के फंक्शंस उदयपुर की होटल लीला पैलेस और ताज लेक पैलेस में होंगे। इससे पूर्व दिल्ली में इनके प्री वेडिंग फंक्शंस हो चुके हैं, जिनमें अरदास, कीर्तन, क्रिकेट मैच और सूफी नाइट के आयोजन हुए थे ।

वहीं परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का परिवार दो अलग-अलग होटल में ठहरेंगे। राघव का परिवार ताज लेक पैलेस में तो परिणीति का परिवार होटल लीला में रुकेगा, जहां शादी की रस्में होंगी और बारात होटल ताज लेक पैलेस से बोट में होटल लीला पहुंचेगी। इस वेडिंग के लिए पर्ल व्हाइट थीम रखी गई है और इसी को ध्यान में रखते हुए होटल लीला को खूबसूरत फूलों से सजाया गया है।

इस रॉयल वेडिंग में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ कई राजनेता भी शामिल होंगे। बता दे की दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान 23 सितंबर यानि की शनिवार की शाम इस रॉयल वेडिंग में शामिल होने के लिए उदयपुर पहुंचेंगे। इसके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री भी 24 सितंबर को इस शादी समारोह में हिस्सा लेंगे और इस शादी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे।

जिस खास दिन के लिए परिणीति और राघव बेताबी से इंतजार कर रहे थे अब वो दिन नज़दीक हैं और इन दोनों के साथ ही इसके फैंस और चाहने वालों को भी इस शादी का बेसब्री से इंतजार था जो अब ख़त्म होने वाला हैं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Dr Sharad Purohit
Dr Sharad Purohithttps://x.com/DrSharadPurohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
--advt--spot_img