जैसलमेर। जिला प्रशासन एवं महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग जैसलमेर के तत्वाधान में जैसाण शक्ति’ लेडीज फर्स्ट अभियान के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर टीना डाबी की पहल पर बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस तरह की एक्टिविटिज करवाई जा रही है। यह प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर आयोजित की गई है।
जिले में बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने की कड़ी में जिले की बालिका विद्यालय स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं प्रत्येक विद्यालय में से 2 बालिकाओं का चयन जिला स्तर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के लिए किया गया। किसनी देवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक वि़द्यालय, जैसलमेर में सोमवार को जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रभारी डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि जिले की कुल 13 बालिका विद्यालयों की 26 बालिकाओं द्वारा जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेकर ‘मेरे सपने-मेरी उम्मीद’ विषय पर अपनी परिकल्पनाओं से अपने सपनों एवं उम्मीदों को बड़े ही सुन्दर ढंग से कागज पर चित्रित कर मनोहारी बिम्बों का दिग्दर्शन करवाया।
इस दौरान उपनिदेशक, महिला एवं अधिकारिता विभाग अशोक गोयल के साथ ही शिक्षक रामसिंह मीना, सुरेन्द्रसिंह सहित बालिकाओं के साथ आए प्रभारी शिक्षक भी मौजूद रहे। कलेक्टर टीना डाबी की पहल से जिले में जैसाण शक्ति नवाचार किया गया है। जिसके तहत महिलाएं आगे आ रही है। इसके लिए विभिन्न संस्थाएं भी आगे आकर उनके लिए प्रोग्राम आयोजित कर रही हैं।