शातिर चोर घर के बाहर से उठा ले गए कार

झुंझुनूं। शहर के प्रताप नगर इलाके में एक वाहन चोरी का मामला सामने आया है। जिसमें चोरों ने शातिर तरीके से वाहन की चोरी की है। घर के बाहर खड़ी कार को चोर थोड़ी दूर धक्का मारकर ले गए। उसके बाद उन्होंने कार को स्टार्ट किया और वहां से वह फरार हो गए। इसको लेकर वाहन मालिक जितेंद्र सिहाग ने थाने में रिपोर्ट दी है।

पुलिस की जानकारी के अनुसार चार युवक वैगनआर कार में बैठकर आए थे। उसके बाद वह घर के बाहर खड़ी इंडिगो कार को उठाकर ले गए। यह सारा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है। इसके बाद पुलिस ने जांच के लिए एक टीम का गठन कर दिया है। जो इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।

पुलिस ने जांच की तो पता चला है कि कार बड़ा गांव पेट्रोल पंप के पास खड़ी थी। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर वैगनआर गाड़ी के मालिक की तलाश शरू की और पुलिस टीम चोरों तक पहुंचने में सफल रही। पुलिस ने सीकर के बेरी से विकास को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार किए गए शातिर वाहन चोर से विकास से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि यह बावरिया चोर-गिरोह के सदस्य हैं, जो शातिर तरीके से वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img