चौक टीम, जयपुर। जयपुर के डीसीएम इलाके में अजमेर रोड़ पर संस्कार प्राइम की ओर से AURA रुफ टॉप किचन एंड बार की शुरुआत भव्य तरिके से की गयी. हॉटल संस्कार प्राइम शहर में इस तरह की कई प्रोपर्टी शुरु करने जा रहा है. इसी कड़ी में AURA रुफ टॉप किचन एंड बार की शुरुआत की गयी है.
AURA रुफ टॉप के निदेशक आशीष पारीक ने बताया कि होटल में 27 रुम के साथ रुफ टॉप बार की शुरुआत की गयी है. साथ ही इसमे बैंक्वेट हॉल, ओपन टैरेस और बॉर्ड रुम भी तैयार किये गये है. जिससे कि शादी समारोह, कॉन्फ्रेंस, किटी पार्टी, बर्थडे पार्टी का आयोजन किया जा सकता है.
होटल के जनरल मैनेजर पूरण सिंह ने बताया कि AURA रुफ टॉप एंड किचन बार में आप मल्टी क्यूडन डिसेज के साथ साथ आप शहर की नाइट लाइफ को एंजोय करते हुए ड्रिंक का एंजोय ले सकते है. साथ ही 2 बोर्ड रुम के साथ होटल में 7 लग्जरी रुम, 2 ट्वीन रुम, 3 ट्रीपल रुम व 14 डिलक्स बेडरुम भी मौजूद है, जिससे कस्टमर को एक ही जगह सभी सुविधाएं मिल सकेगी.
वहीं होटल के सेफ दीपक कुमार मंडल का कहना है कि बार में आये लोग लीकर के साथ साथ होटल के स्पेशल वेजिटेरियन, तंदुरी आईटम जैसे कि स्पेशल अचारी पनीर टिक्का, हरियाली पनीर टिक्का, सोया चाप के साथ साथ कॉंटिनेंटल व चाइनीज डीस का मजा ले सकेंगे..।