बाइक रैली निकाल युवाओं ने दिया सड़क सुरक्षा का मैसेज

अजमेर। 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत अजमेर शहर में हेलमेट और बाइक रैली का आयोजन किया गया। इसे आईजी रूपिन्दर सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी डॉ. विरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि 32वां राष्टीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन गुरूवार को रीजनल कॉलेज चौराहा से सडक सुरक्षा हेलमेट एवं मोटरसाईकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली के शुभारंभ के अवसर पर एसपी चुनाराम जाट एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान सहित अन्य मौजूद रहे।

100 से ज्यादा बाइक सवार हुए शामिल

बाइक रैली रीजनल कॉलेज चौराहा से पुरानी चौपाटी, बजरंग-गढ, पुरानी आरपीएससी, ऎलिवेटेड रोड, मार्टिनल ब्रिज, श्रीनगर रोड, कुन्दन नगर, रोडवेज बस स्टेण्ड से जवाहर रंगमंच तक आयोजित हुई। रैली में 100 से अधिक दोपहिया वाहन शामिल हुए। जिस पर बाइक सवारों ने विभिन्न संदेश देती हुई तख्तियां लगा रखी थी। जिसके माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा और हेलमेट लगाने का संदेश दिया गया। जवाहर रंगमंच में दो पारियों में 150 पुलिस कर्मियों एवं लगभग 100 चिकित्सा कर्मियों को सडक सुरक्षा, जीवन दायिनी, दुर्घटना अन्वेषण प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षु आईपीएस सुमित मेहरडा ने पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए सडक दुर्घटनाओं से संबंधित आईरेड पोर्टल द्वारा प्रकरणों का निस्तारण एवं सडक दुर्घटना अन्वेषण बाबत विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण में मौजूद चिकित्सा कर्मियों को सडक सुरक्षा नियमों, मानकों सहित गुड समेरिटन योजना, दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के सुरक्षित उपचार सहित जीवन दायिनी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षणोपरान्त सडक सुरक्षा शपथ दिलाई गई। राजस्थान सडक सुरक्षा सोसाईटी की रोड सेफ्टी मोबाईल वेन टीम एवं परिवहन एवं सडक सुरक्षा विभाग के परिवहन निरीक्षक अनिल शर्मा द्वारा हिन्दुस्तान जिंक के कार्मिकों तथा मदारपुरा ग्राम पंचायत में सडक सुरक्षा प्रशिक्षण दिया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा टोल प्लाजा गेगल, पीपलाज, खेडी पर वाहनों पर रिफलेक्टिव टेप लगाई तथा वाहन चालकों को लेन ड्राईविंग की पालना सहित विभिन्न नियमों की समझाईश की गई। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा अजमेर शहर में स्पीड लिमिट सहित विभिन्न सूचकों के बोर्ड लगाए गए। अजमेर ऑटो-रिक्शा एसोसियेशन द्वारा वाहनों पर रिफलेक्टिव टेप भी लगाई गई।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img