कोटा से किडनैप छात्रा का जयपुर में मिला सुराग, सामने आया लड़की का CCTV वीडियो; पुलिस ने जताया ये अंदेशा

चौक टीम, जयपुर। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में रहने वाली 21 वर्षीय छात्रा के कोटा में किडनैप होने का दावा किया जा रहा है, जिसके बाद से पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्रा को जयपुर में देखा गया है। जहां वह छात्रा दो युवकों के साथ दुर्गापुरा स्टेशन पर सीसीटीवी फुटेज में देखी गई है। सूचना मिलने के बाद कोटा पुलिस की टीम जयपुर पहुंच गई है। माना जा रहा है कि पुलिस इस मामले का पूरा खुलासा जल्द कर सकती है।

दरअसल, पुलिस को शुरुआत से ही यह केस पेचीदा लग रहा है, क्योंकि पीड़िता लड़की के पिता ने जिस कोचिंग इंस्टीट्यूट में बेटी के एडमिशन की बात कही है, वो फर्जी निकला है। यहां तक की जिस हॉस्टल में पिता बेटी के रहने की बात कह रहे थे, वहां भी उसका कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है। कोटा एसपी अमृता दुहन ने खुद मंगलवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इसका खुलासा किया है. हालांकि फिर भी लड़की की तलाश जारी है, और अब जयपुर में किडनैप हुई छात्रा का सुराग मिला है।

सिंधिया ने सीएम भजनलाल से की थी बात

वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से फोन पर बात की है। उन्होंने जल्द से जल्द छात्रा को सुरक्षित घर पहुंचाने की बात कही है। लड़की मध्य प्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली है छात्रा की तलाश और आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया है। दिल्ली और इंदौर भी टीम को भेजी गई हैं । किडनैपर ने छात्रा के पिता से 30 लाख रुपए फिरौती मांगी है। रुपए नहीं देने पर छात्रा को जान से मारने की धमकी दी है। हालांकि केस में कई चौंकाने वाले तथ्य भी सामने आए हैं।

इस पूरे मामले में कुछ सवाल भी खड़े हो रहे हैं

इसके अलावा इस पूरे मामले में कुछ सवाल भी खड़े हो रहे हैं…छात्रा के माता-पिता ने जिस कोचिंग इंस्टीट्यूट का नाम बताया, उसमें छात्रा का रजिस्ट्रेशन नहीं मिला, ऐसा क्यों? छात्रा ने हॉस्टल का गलत नाम क्यों बताया ? अगर हॉस्टल में नहीं तो छात्रा कोटा में कहां रह रही थी? आखिर किस जगह से छात्रा का अपहरण हुआ?…इन सभी सवालों के जवाब पुलिस भी तलाश रही है।

वही इस पूरे मामले पर कोटा शहर सपा अमृता दुहन ने कहा है कि पुलिस की शुरुआती जांच में जो तथ्य सामने आए हैं उसके मुताबिक छात्र का कोटा में किसी कोचिंग संस्थान में दाखिला नहीं था और ना ही वह कोटा में किसी हॉस्टल या पीजी में रह रही थी। इसका भी रिकॉर्ड पुलिस को शुरुआती जांच में नहीं मिला है। हालांकि पुलिस की ओर से अनुसंधान लगातार जारी है। पुलिस की माने तो फिलहाल यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि छात्रा का अपहरण कोटा से हुआ है या किसी और जगह से।

जयपुर में सामने आया लड़की का CCTV वीडियो

राजस्थान की राजधानी जयपुर में दुर्गापुरा बस स्टैंड पर किडनैप हुई छात्रा एक अंजान लड़के के साथ देखी गई है। इस दौरान का एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला है, जिसमें किडनैप छात्रा एक लड़के साथ इंदौर से जयपुर पहुंची बस से उतरती हुई नजर आ रही है। खास बात है कि ये वीडियो 18 मार्च का है, और इसी दिन पीड़िता छात्रा के पिता को बेटी के किडनैप होने की फोटो वॉट्सऐप पर मिली थी।

इस सीसीटीवी फुटेज को देखकर पुलिस की जांच को कई एंगल मिल रहे हैं। पुलिस को शुरुआत से ही ये किडनैपिंग नहीं लग रही है। दूसरा ये कि लड़की किडनैपिंग वाले दिन जयपुर में थी, यानी कोटा से उसका किडनैप होने का दावा गलत हो सकता है। सीसीटीवी में दख रहा लड़का कौन है? ऐसे सभी सवालों के जवाब अब पुलिस खंगाल रही है, और सीसीटीवी की मदद से तफ्तीश की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img