भाजपा ने राजस्थान के लिए स्टार प्रचारकों की सूची की जारी, इन राज्यों के सीएम भी करेंगे प्रचार; एक विधायक का भी नाम शामिल

चौक टीम, जयपुर। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में भी स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इस सूची में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का नाम भी स्टार प्रचारकों की सूची है। वहीं तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है।

वहीं प्रदेश के नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया के साथ राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और बाबा बालकनाथ का नाम भी शामिल हैं। आने वाले दिनों में इन स्टार प्रचारकों के ताबड़तोड़ दौरे होने वाले हैं।

यहां देखें स्टार प्रचारकों की पूरी सूची

पहले चरण के मतदान 19 अप्रेल को

आपको बता दें कि राजस्थान लोकसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा। राज्य में 25 सीटों पर चुनावी मुकाबला होगा। राजस्थान में आम चुनाव 2024 के लिए वोटिंग दो चरणों 19 और 26 अप्रैल को होगी। राजस्थान में पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर तो वहीं दूसरे चरण में 13 सीटों पर मतदान होगा। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को तो वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी। पूरे देशभर में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक कुल 7 चरणों में होंगे। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img