सोनिया गांधी और अशोक गहलोत को केवल अपने बेटों की चिंता…’ अलवर में बोले CM भजनलाल; ERCP को लेकर भी कही बड़ी बात

चौक टीम, जयपुर। लोकसभा चुनावों की सरगर्मी दिन-ब-दिन जोर पकड़ती जा रही है। प्रदेश में पहले चरण के चुनावों के लिए नामांकन भरने का आज अंतिम दिन है। इसी कड़ी में अलवर में बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने सीएम भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया। जहां एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अलवर शहर से भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर पीएम मोदी, अमित शाह, सीएम भजनलाल को आभार प्रकट करता हूं।

मैं अलवर का सेवक हूं- भूपेन्द्र यादव

उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी को लेकर अलवर के पानी और रोजगार को लेकर खड़ा रहूंगा और मैं अलवर का सेवक हूं जिसे ब्याज के साथ इसे उतारूंगा। यादव ने कहा कि मेरी यही कामना है कि अंतिम समय तक अलवर की जनता की सेवा करता रहूं। वहीं सीएम भजनलाल ने इस दौरान कहा कि राहुल गांधी को राजस्थान में न्याय यात्रा तब निकालनी थी जब कांग्रेस की सरकार थी और महिला व दलित अत्याचारों में पहले नंबर पर था।

गहलोत-सोनिया को बेटों की चिंता– सीएम

सीएम ने कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली लेकिन इस देश को तोड़ने और ​विभाजित करने का काम आपने परिवार ने किया। उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत को अपने बेटे वैभव की चिंता है और सोनिया गांधी को राहुल की चिंता है लेकिन इन लोगों को इस देश के बेटों की चिंता नहीं है। उन्होंने ERCP को लेकर कहा कि पिछली सरकार केवल वादे करती थी, इस सरकार ने काम करके दिखाया है। जो वादे किए थे उनका पूरा कर रहे हैं।

सीएम ने आगे कहा कि हमारी सरकार में SOG काम कर रही है और राजस्थान के बेटों की चिंता हमारी सरकार को है। उन्होंने कहा कि पांच साल कांग्रेस की सरकार ने कोई काम नहीं किया लेकिन हमनें पिछले 3 महीने में ही 40-45 प्रतिशत घोषणा पत्र के वादे पूरे कर दिए हैं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img