राजस्थान चौक का सवाल सुनकर भड़के जयपुर शहर से कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा! फिर इंटरव्यू छोड़कर क्यों भागे? पढ़ें

चौक टीम, जयपुर। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने इस बार फिर नया चेहरा चुनाव मैदान में उतारा है। प्रत्याशी के चयन में जयपुर शहर के बड़े वोट बैंक पर खास नजर रखी गई है। पिछले लोकसभा चुनाव में वैश्य समाज की ज्योति खंडेलवाल को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया था जबकि इस बार सुनील शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने इस बार ब्राह्मण वर्ग को लुभाने के लिए सुनील शर्मा पर दांव खेला है।

दरअसल, सुनील शर्मा सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी जगतपुरा के मालिक है। वह लंबे समय से विवि चला रहे है। सियासी जानकारों का कहना है कि सुरेश शर्मा को टिकट देकर कांग्रेस ने एक तीर से कई निशाने साधे है। जयपुर शहर में ब्राह्मण और मुस्लिम वोटर एक बड़ा वोट बैंक है। इसे साधना कांग्रेस के लिए जरूरी था।

हालांकि विधानसभा चुनाव लड़ चुके आरआर तिवाड़ी भी जयपुर शहर से लोकसभा टिकट के दावेदार थे लेकिन कांग्रेस के मुस्लिम नेताओं ने सुनील शर्मा की पैरवी की। सूत्रों के मुताबिक मौजूदा विधायक रफीक खान और पूर्व विधायक अमीन कागजी ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के साथ पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से सुनील शर्मा को प्रत्याशी बनाने की मांग की थी।

इसी बीच इन्हीं सब समीकरणों के जवाब जानने के लिए राजस्थान चौक ने जयपुर शहर से कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। अंत में एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े सवाल पर उन्होंने जवाब देने से मना कर दिया और आगे की बातचीत को बीच में रोक दिया। पढ़ीए सुनील शर्मा से राजस्थान चौक की बातचीत-

राजस्थान चौक का सवाल: कितनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं आप?

सुनील शर्मा का जवाब: कांग्रेस का हर एमएलए, हर वर्कर ये चाहता था की मुझे टिकट मिले। शिक्षा में मैं बाद में आया हूं और 1938 से मेरा परिवार कांग्रेस के काम को कर रहा है और मेरे पिता महासचिव भी रहे हैं। आजादी से पहले वो कलकोठरी में भी गए। जितना बड़ा काम मेरे परिवार ने कांग्रेस के लिए किया उतना किसी ने नहीं किया। उन सब का प्यार था इसलिए मैं सर्वसम्मति से चुनाव लड़ रहा हूं। सबका आशीर्वाद मेरे साथ है और बीजेपी को जानता ने भावनात्मक मुद्दों पर बहुत बार वोट दिया है लेकिन अशोक गहलोत जी ने जितनी जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की है उसका मुकाबला बीजेपी से नहीं है। इसलिए उन्होंने बंद कर दिया।

राजस्थान चौक का सवाल: आप सीधे लोकसभा चुनाव में उतरे हैं जबकि कोई आपको अनुभव नहीं है?

सुनील शर्मा का जवाब: मैं जिंदगी भर से चुनाव लड़वा रहा था लोगों को और आप जयपुर में किसी से भी मेरे राजनीतिक मौजूदगी के बारे में पूछिएगा वो बता देगा। मैं एक ज़माने में कांग्रेस के लिए वक्ता और प्रवक्ता तैयार किए हैं। मैं ट्रेनिंग और मीडिया का चेयरमैन रह चुका हूं। प्रदेश कांग्रेस का जनरल सेक्रेटरी भी रहा हूं। 25 साल पीसीसी मेंबर रहा हूं। मेरे उम्मीदवार होने के बाद बीजेपी को उम्मीदवार नहीं मिल रहा है। ये बात सही है की मैं चुनाव लड़ना चाहता हूं ये तय नहीं था लेकिन पार्टी ने आदेश दिया इसलिए लड़ रहा हूं। वहीं, कांग्रेस के सब एमएलए और मंत्री ये कह रहे थे की सुनील शर्मा के सिवा जयपुर में कांग्रेस को कोई नहीं जिता सकता।

सुनील शर्मा का जवाब: आप जयपुर डायलॉग्स के डायरेक्टर है?

सवाल सुनकर इंटरव्यू छोड़ भागे सुनील शर्मा….

यहां देखें पूरा इंटरव्यू-

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img