कांग्रेस ने सीकर लोकसभा सीट माकपा के लिए छोड़ी, CPIM ने अमराराम को बनाया प्रत्याशी; जानिए कौन हैं कॉमरेड अमराराम?

चौक टीम, जयपुर। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर बीते गुरुवार को दूसरी लिस्ट जारी की है। गठबंधन के तहत सीकर सीट माकपा के लिए छोड़ी गई है। अब माकपा के राज्य सचिव अमराराम का सीकर से चुनाव लड़ना तय हो गया है। इसकी आधिकारिक घोषणा सीपीआईएम की केंद्रीय कमेटी द्वारा कर दी गई है। बता दें कॉमरेड अमराराम सीकर सीट से 1996 से 2019 तक लगातार 6 चुनाव लड़ चुके हैं। वहीं सीपीआई (एम) नेता वृंदा करात ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने राजस्थान के सीकर से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए सीपीआई (एम) उम्मीदवार अमरा राम का समर्थन किया है।

दरअसल, सीकर लोकसभा सीट पर माकपा के दिग्‍गज व किसान नेता अमराराम का चुनाव लड़ना तय हो गया है। सीकर संसदीय क्षेत्र की सीट कांग्रेस द्वारा माकपा के लिए छोड़ने से कामरेडो में उत्‍साह का माहौल है जबकि कांग्रेस कार्यकर्ता निराश नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इसकी मिलीजुली प्रतिक्रया सामने आई हैं। बता दें यहां से साल 2014 से भाजपा के स्‍वामी सुमेधानंद सरस्‍वती सांसद बनते आ रहे हैं।

6 बार चुनाव लड़ चुके हैं अमरा राम

सीपीआई (एम) के राज्य सचिव अमराराम सीकर सीट से 1996 से 2019 तक लगातार 6 चुनाव लड़ चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने दांतारामगढ़ सीट से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। जिसमें वे हार गए थे। वहीं धोद विधानसभा से वे लंबे समय तक विधायक रह चुके है। सीकर सीट से इंडिया गठबंधन ने जहां अमराराम को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं बीजेपी ने सांसद सुमेधानंद सरस्वती को फिर से टिकट दिया है।

कौन हैं कॉमरेड अमराराम?

बता दें कॉमरेड अमराराम का जन्‍म 5 अगस्‍त 1955 को राजस्‍थान के सीकर जिले धोद पंचायत समिति के गांव मूंडवाड़ा में हुआ। किसान नेता के रूप में अमराराम की राजस्‍थान ही नहीं बल्कि देशभर में विशेष पहचान है। अमराराम जुलाई 2013 से ऑल इण्डिया किसान महासभा के उपाध्यक्ष हैं। ये माकपा के राज्‍य सचिव भी हैं। अमराराम ने सीकर जिले में सरपंच से लेकर चार बार विधायक बनने का सफर तय किया है। माकपा के लालगढ़ के नाम से मशहूर सीकर की धोद विधानसभा सीट से अमराराम तीन बार विधायक रहे हैं। एक बार दांतरामगढ़ सीट से कांग्रेस के दिग्‍गज नेता चौधरी नारायण सिंह को हरा चुके हैं।

9 बार किसान आंदोलन कर चुके अमराराम

राजस्‍थान में अमराराम किसानों के मसीहा सरीखे हैं। किसानों के हक व समस्‍याओं के समाधान के लिए सीकर समेत राजस्‍थान व अन्‍य राज्‍यों में 9 बड़े किसान आंदोलन कर चुके हैं। किसान आंदोलनों के चलते अमराराम ने केंद्र सरकार व राज्‍य सरकार को कई बार झुकने पर मजबूर किया है।

कांग्रेस 15 सीटों पर उतार चुकी है प्रत्याशी

आपको बता दें कि कांग्रेस राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 15 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है। वहीं सीकर सीट को कांग्रेस ने माकपा के लिए छोड़ा है। वहीं बीजेपी 25 लोकसभा सीटों में से 15 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का एलान कर चुके है। बीजेपी की तरफ से अभी 10 और लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की जानी है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img