दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की रिमांड बढ़ी, राउज एवेन्यू कोर्ट ने 1 अप्रैल तक रिमांड पर भेजा; ED ने कोर्ट से की थी ये मांग

चौक टीम, जयपुर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने केजरीवाल की ईडी रिमांड 1 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है। बता दें शराब घोटाले में सीएम अरिवंद केजरीवाल की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखने के बाद अब फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने 1 अप्रेल तक रिमांड बड़ा दी है।

इस वजह से बढ़ी केजरीवाल की रिमांड

ईडी ने रिमांड मांगते हुए कहा कि मोबाइल फोन से डेटा निकाला गया है और उसका विश्लेषण किया जा रहा है। हालांकि 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल के परिसर में तलाशी के दौरान जब्त किए गए अन्य चार डिजिटल उपकरणों का डेटा अभी तक नहीं निकाला जा सका है।

केजरीवाल के वकील ने मांगी इजाजत

अरविंद केजरीवाल के वकील रमेश गुप्ता के कोर्ट के सामने केजरीवाल की बात रखने की इजाजत मांगी। ईडी ने कहा कि हमने उन्हें इसलिए गिरफ्तार नहीं किया क्योंकि वह सीएम हैं बल्कि हमारे पास साक्ष्य है। गिरफ्तार व्यक्ति ने अपने वकीलों से परामर्श करने के बाद पासवर्ड, लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करने के लिए समय मांगा है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img