नागौर लोकसभा से ज्योति मिर्धा ने नामांकन किया दाखिल, हनुमान बेनीवाल को बताया कमजोर नेता; तीसरी बार होंगे आमने-सामने

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में नागौर लोकसभा सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) और भाजपा के लिए नाक का सवाल बनी हुई है। एक तरफ नागौर हनुमान बेनीवाल का क्षेत्र माना जाता है तो दूसरी तरफ बीजेपी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा नागौर से पूर्व सांसद हैं। ज्योति मिर्धा 2023 विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुई थी। हनुमान बेनीवाल कांग्रेस के साथ गठबंधन कर नागौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

वहीं आज ज्योति मिर्धा ने अपना नामांकन दाखिल किया तो बुधवार यानी कल बेनीवाल अपना नामांकन भरेंगे। नामांकन दाखिल करने के बाद ज्योति मिर्धा ने कांग्रेस और हनुमान बेनीवाल पर तीखा हमला किया। उन्होंने बेनीवाल को कमजोर नेता बताया।

कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में नामांकन भरा

ज्योति मिर्धा ने मंगलवार सुबह 10:15 बजे कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं कल संयुक्त आएलपी और कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल अपना पर्चा दाखिल करेंगे। नागौर कलेक्ट्रेस में नामांकन दाखिल करते समय ज्योति मिर्धा के साथ मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर भी मौजूद रहे।

तीसरी बार होंगे आमने-सामने

मालूम हो कि नागौर लोकसभा सीट से भाजपा ने ज्योति मिर्धा को टिकट दिया है। पिछले दिनों कांग्रेस को अलविदा कहकर ज्योति मिर्धा भाजपा के संग आ गई थी। ज्योति मिर्धा ने लोस चुनाव 2019 में कांग्रेस के टिकट पर भाजपा गठबंधन के बैनर तले खड़े हुए हनुमान बेनीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ा था। पर वे हार गई थीं। इस बार ज्योति मिर्धा और हनुमान बेनीवाल तीसरी बार आमने-सामने हैं।

भाजपा ने भीलवाड़ा सीट पर अभी तक नहीं उतारा प्रत्याशी

दरअसल, भाजपा राजस्थान की 25 में से 24 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है। वहीं भीलवाड़ा सीट पर उम्मीदवार की घोषणा बाकी है। दोनों सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। बता दें राजस्थान में पहले चरण के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन किया जा सकता है। 27 मार्च को नामांकन का आखिरी दिन रहेगा। 28 मार्च को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी। 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

पहले चरण के मतदान 19 अप्रेल को

आपको बता दें कि राजस्थान लोकसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा। राज्य में 25 सीटों पर चुनावी मुकाबला होगा। राजस्थान में आम चुनाव 2024 के लिए वोटिंग दो चरणों 19 और 26 अप्रैल को होगी। राजस्थान में पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर तो वहीं दूसरे चरण में 13 सीटों पर मतदान होगा। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को तो वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी। पूरे देशभर में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक कुल 7 चरणों में होंगे। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

इन सीटों पर होगा पहले चरण में चुनाव

निर्वाचन आयोग ने राजस्थान में दो चरणों में चुनाव करवाने का ऐलान किया है। पहले चरण में जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण के अलावा गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, नागौर, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली-धौलपुर और सीकर सीट पर चुनाव होने हैं। इन सीटों पर वोटिंग 19 अप्रैल को होगी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img