कांग्रेस गठबंधन ने 24 सीटों पर प्रत्याशियों का किया ऐलान, बांसवाड़ा को इस वजह से किया होल्ड? इन सीटों पर आमने-सामने का मुकाबला तय

चौक टीम, जयपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशियों की 6वीं लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने इस लिस्ट में 4 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है। कांग्रेस अब तक 22 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है। वहीं, दो सीटें पार्टी ने गठबंधन के लिए छोड़ी है, एक नागौर सीट हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी के लिए तो सीकर सीट लेफ्ट के लिए छोड़ी है।

दरअसल, कांग्रेस ने इस लिस्ट में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के खिलाफ प्रहलाद गुंजल को टिकट दिया है। गुंजल हाल ही में बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए। कांग्रेस ने अजमेर से रामचंद्र चौधरी को टिकट दिया है। जबकि राजसंमद से सुदर्शन रावत जबकि भीलवाड़ा से डॉ दामोदर गुर्जर को टिकट दिया गया है।

बिरला को गुंजल देंगे टक्कर

प्रहलाद गुंजल को हाड़ौती संभाग का बड़ा गुर्जर नेता माना जाता है। राजस्थान की राजनीति में प्रहलाग गुंजल वसुंधरा राजे कैंप के माने जाते है। लेकिन जैसे ही वसुंधरा राजे की अनदेखी हुई तो कैंप के नेताओं ने बीजेपी का दामन छोड़ दिया। इनमें चूरू सांसद राहुल कस्वां और प्रहलाद गुंजल बड़े नाम है। बता दें बीजेपी ने पहले से ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को कोटा से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। अब गुंजल और बिरला के बीच मुकाबला होगा। लोकसभा चुनाव 2019 में रामनारायण मीणा को बिरला के खिलाफ टिकट दिया था। लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस बार पार्टी ने गुंजल पर दांव लगाया है।

अजमेर से रामचंद्र चौधरी को मिला टिकट

वहीं कांग्रेस ने अजमेर से रामचंद्र चौधरी को टिकट दिया है। पहले चर्चा थी कि पार्टी के वरिष्ठ नेता रघु शर्मा को टिकट दिया जाएगा। लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने इस बार नए चेहरों पर ही दांव लगाया है। बीजेपी ने अजमेर से भागीरथ चौधरी को टिकट दिया है। भागीरथ चौधरी विधानसभा का चुनाव हार गए थे। लेकिन पार्टी ने उन पर फिर विश्वास जताया है। बता दें अजमेर से सचिन पायलट लोकसभा चुनाव जीतकर मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री बने थे। लेकिन बाद में लोकसभा का चुनाव हार गए थे। माना जा रहा है कि रामचंद्र चौधरी को टिकट दिलाने में गहलोत की भूमिका रही है। पायलट किसी युवा नेता को टिकट दिलाना चाह रहे थे। इनमें विकास चौधरी का नाम शामिल है।

बांसवाड़ा में इस वजह से नहीं उतारा उम्मीदवार?

बता दें कांग्रेस ने डूंगरपुर-बांसवाड़ा को छोड़कर सभी सीटों का ऐलान कर दिया है। माना जा रहा है कि यह सीट भारतीय आदिवासी पार्टी यानी बाप के छोड़ी जा सकती है। लेकिन कांग्रेस का बाप के साथ अब गठबंधन तो कैसे होगा? क्योंकि बाप ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात में उम्मीदवार खड़े कर दिए। बाप ने बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट से विधायक राजकुमार रोत को प्रत्याशी बना चुकी है। इसलिए कांग्रेस गंभीरता से अभी यहां उम्मीदवार खड़ा नहीं करने पर ही विचार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक गठबंधन के लिए उदयपुर सीट मांग रहे थे और उम्मीदवार ताराचंद मीणा का नाम वापस लेने की डिमांड थी।

भाजपा ने 22 नामों का किया ऐलान

बता दें कांग्रेस ने सीकर लोकसभा सीट को सीपीआईएम के लिए और नागौर सीट को हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी के लिए छोड़ दी है। वहीं, भाजपा भी अब तक राजस्थान को लेकर दो लिस्ट जारी कर चुकी है। बीजेपी राजस्थान में 22 लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है। पार्टी को अब 3 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान करना है।

इन 21 सीटों पर मुकाबला तय-

बीकानेर – गोविंद राम मेघवाल VS अर्जुनराम मेघवाल
अलवर – ललित यादव VS भूपेंद्र यादव
भरतपुर – संजना जाटव VS रामस्वरूप कोली
जोधपुर – करण सिंह उच्चीयाड़ा VS गजेंद्र सिंह शेखावत
जालोर – वैभव गहलोत VS लुंबाराम चौधरी
चितौड़ – उदयलाल आंजना VS सीपी जोशी
उदयपुर – ताराचंद मीणा VS मन्नालाल रावत
चूरू – राहुल कस्वां VS देवेंद्र झाझरिया
श्रीगंगानगर – कुलदीप इंदौरा VS प्रियंका बालान
झुंझुनू – बृजेंद्र ओला VS शुभकरण चौधरी
जयपुर ग्रामीण – राव राजेंद्र सिंह VS अनिल चोपड़ा
जयपुर शहर – मंजू शर्मा VS प्रताप सिंह
टोंक – सुखबीर जौनापुरिया VS हरीश मीणा
अजमेर – भागीरथ चौधरी VS – रामचंद्र चौधरी
राजसमंद – महिमा सिंह VS – सुदर्शन रावत
सीकर – सुमेधानंद सरस्वती VS अमराराम (CPIM)
नागौर – ज्योति मिर्धा VS हनुमान बेनीवाल (RLP)
कोटा – ओम बिरला VS प्रहलाद गुंजल
बाड़मेर – कैलाश चौधरी VS उम्मेदाराम बेनीवाल
पाली – पीपी चौधरी VS संगीता बेनीवाल
झालावाड़ – दुष्यंत सिंह VS उर्मिला जैन भाया

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img