राजस्थान में दूसरे चरण की 13 लोकसभा सीटों के लिए अधिसूचना जारी, 4 अप्रैल तक होंगे नामांकन दाखिल; अब तक 131 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव का शोर जारी है। 28 मार्च यानी आज से दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी समेत अन्य उम्मीदवार 4 अप्रैल तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 26 मार्च को दूसरे चरण का मतदान होगा।

बता दें कि दूसरे चरण में प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. जिसमे टोंक -सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां शामिल है।

अब तक 131 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

इससे पहले बीते बुधवार को पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई। आखिरी दिन 91 प्रत्याशियों ने 129 नामांकन प्रस्तुत किए। वहीं, कुल 131 प्रत्याशियों ने 179 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि बुधवार को गंगानगर से 2, बीकानेर से 8, चूरू से 15, झुंझुनू से 9, सीकर से 10, जयपुर ग्रामीण से 12, जयपुर से 6, अलवर से 6, भरतपुर से 4, करौली-धौलपुर से 4, दौसा से 4 और नागौर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 8 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में 20 मार्च को प्रथम चरण के मतदान के लिए चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी। प्रथम चरण के चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 28 मार्च को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा होगी। 30 मार्च तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। 19 अप्रैल को मतदान होगा और 4 जून को मतगणना होगी।

नामांकन रैली में शामिल होंगे राज्यवर्धन

राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ आज बाड़मेर के दौरे पर हैं। वे यहां भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के नामांकन सभा में शामिल होंगे।

रावत की रैली में शामिल होंगे सीपी जोशी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी आज गुरुवार दोपहर 12:00 बजे उदयपुर में लोकसभा प्रत्याशी मन्नालाल रावत की नामांकन रैली में शामिल होकर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद लोकसभा क्षेत्र चित्तौड़गढ़ की प्रतापगढ़ विधानसभा में सिद्धपुरा, बोरी, सेमलोपुर, पानमोड़ी, कामरिया, गालोदा, पिल्लु, भगरोड़ा, डाबड़ा, कल्याणपुरा, घोटारसी, कुन्नी, मचलना, बसेरा, बरोठा, असावता, बजरगढ़, अवलेश्वर बसाड़ आदि स्थानों पर जनसंपर्क करेंगे।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img