राजस्थान में नामांकन के आखिरी दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, भीड़ जुटाकर किया शक्ति प्रदर्शन; इन नेताओं ने भरा पर्चा

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है। सीएम भजनलाल शर्मा ने अलवर में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का नामांकन दाखिल करवाया। वहीं पूर्व सीएम गहलोत ने जयपुर में प्रताप सिंह खाचरियावास का नामांकन करवाया। जबकि सचिन पायलट ने दौसा से मुरारी लाल मीणा और जयपुर ग्रामीण से अनिल चौपड़ा के लिए सभाएं कर शक्ति प्रदर्शन किया। सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक नामांकन दाखिल हुए।

बता दें ज्यादातर प्रत्याशियों ने आज ही नामांकन दाखिल किया है। ऐसे में रिटर्निंग अधिकारी के यहां भीड़ देखने को मिली। कांग्रेस और भाजपा ने लोकसभा सीटों के लिए नाम घोषित कर दिए है। जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण के लिए भी आज ही नामांकन दाखिल हुए। नामांकन दाखिल करने से पहले कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों की ओर से नामांकन सभा का भी आयोजन हुआ है। इन सभाओं के जरिए दोनों दलों के उम्मीदवार पहले शक्ति प्रदर्शन किया।

अर्जुनराम मेघवाल ने मोदी पर गीत गाया

नॉमिनेशन के बाद बीकानेर के कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर रविंद्र मंच पर सभा का आयोजन किया गया था। इस दौरान बीजेपी से लोकसभा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने मोदी पर गीत गाया। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी मौजूद थीं।

जनता अब भाजपा के शासन से परेशान- पायलट

बुधवार को दौसा कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा का नामांकन भरवाने सचिन पायलट दौसा पहुंचे। जहां सचिन पायलट ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जनता अब बीजेपी को 25 की 25 सीटें नहीं देगी, जनता अब भाजपा के शासन से परेशान हो चुकी है। भाजपा पर बरसते हुए सचिन पायलट ने कहा कि अब केंद्र में दबाव की राजनीति चल रही है। निर्वाचित मुख्यमंत्री को जेल में डाला जा रहा है। ED और सीबीआई का दुरुपयोग करके घरों में भेजा जा रहा है।

ज्योति मिर्धा खुद काठ की हांडी हैं- बेनीवाल

आरएलपी उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल ने नागौर लोकसभा सीट से नामांकन किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मुझे काठ की हांडी बताने वाली भाजपा प्रत्याशी डॉ. ज्योति मिर्धा खुद काठ की हांडी हैं, इसलिए आज तक सिर्फ एक चुनाव ही जीत पाई हैं। रिछपाल मिर्धा को लेकर बेनीवाल ने कहा कि ‌वो गैर जिम्मेदाराना व्यक्ति हैं, इसलिए उनके बयान का कोई जवाब नहीं देना चाहता।

इन नेताओं ने भरा नामांकन

बता दें कि नामांकन के आखरी दिन से एक दिन पहले तक 40 प्रत्याशियों ने कुल 50 नामांकन दाखिल किए हैं। भाजपा और कांग्रेस के ज्यादातर प्रत्याशी आज नामांकन दाखिल किया है। जिन नेताओं ने नामांकन किया है, उनमें गंगानगर से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा और भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बैलान, बीकानेर से कांग्रेस के गोविंदराम मेघवाल और भाजपा के अर्जुन मेघवाल, चुरू से कांग्रेस प्रत्य़ाशी राहुल कस्वां, झुझुनूं से कांग्रेस उम्मीदवार बृजेन्द्र ओला और भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी, जयपुर शहर से भाजपा प्रत्य़ाशी मंजू शर्मा और कांग्रेस प्रत्य़ाशी प्रताप सिंह खाचरियावास, जयपुर ग्रामीण से कांग्रेस उम्मीदवार अनिल चौपड़ा और भाजपा उम्मीदवार राव राजेन्द्र सिंह, अलवर से भाजपा प्रत्याशी भूपेन्द्र यादव और कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव, दौसा से कांग्रेस पत्याशी मुरारी लाल मीणा और भाजपा से कन्हैयालाल मीणा, निर्दलीय नरेश मीणा, भऱतपुर से कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव और भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली, करौली-धोलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी भजनलाल जाटव और भाजपा प्रत्याशी इंदू जाटव, नागौर से हनुमान बेनीवाल ने पर्चा भरा है।

वहीं सीकर सीट से कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन बीते कल भरे जा चुके हैं। बता दें पहले चरण के लिए 12 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा। पहले चरण में जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर , नागौर, सीकर, दौसा, झुंझुनू, गंगानगर, बीकानेर, चूरू, अलवर, भरतपुर और करोली-धौलपुर संसदीय सीट पर मतदान होने हैं।

पहले चरण के मतदान 19 अप्रेल को

आपको बता दें कि राजस्थान लोकसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा। राज्य में 25 सीटों पर चुनावी मुकाबला होगा। राजस्थान में आम चुनाव 2024 के लिए वोटिंग दो चरणों 19 और 26 अप्रैल को होगी। राजस्थान में पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर तो वहीं दूसरे चरण में 13 सीटों पर मतदान होगा। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को तो वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी। पूरे देशभर में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक कुल 7 चरणों में होंगे। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img