होली से पहले भाजपा के कुनबे में भरा रंग, चार निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को दिया समर्थन; ये बड़े नेता हुए शामिल

चौक टीम, जयपुर। होली से पहले राजस्थान बीजेपी का कुनबा कई रंगो में नजर आ रहा है। लोसभा चुनाव को देखते हुए चार निर्दलीय विधायकों ने भाजपा को समर्थन दिया है। इनमें चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह, सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी, हनुमानगढ़ विधायक गणेश राज और बयाना से विधायक रितु बनावत शामिल हैं। जबकि इसके साथ ही पूर्व सांसद गोपाल सिंह ईडवा बीजेपी में शामिल हो गए है।

दरअसल, आज चार निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को अपना समर्थन दे दिया है। इनमें चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह, सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी, हनुमानगढ़ विधायक गणेश राज और बयाना से विधायक रितु बनावत शामिल हैं। इसके साथ ही पूर्व सांसद गोपाल सिंह ईडवा ने भी बीजेपी जॉइन की। बीजेपी से बागी होकर कोटपूतली से चुनाव लड़ने वाले मुकेश गोयल, बस्सी से चुनाव लड़ने वाले जितेंद्र मीणा, जालम सिंह रावलोत, विकेश खोलिया, सुखवंत सिंह, विजय मीणा और दानाराम चौधरी भी बीजेपी में शामिल हुए।

इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा- गोपाल सिंह ईडवा ने मेरे सामने चुनाव लड़ा था। आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इन्होंने आज बिना शर्त भारतीय जनता पार्टी जॉइन की है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। हमारी पार्टी ने जो वादे चुनाव से पहले किए थे। 90 दिनों में शानदार काम करते हुए उनमें से 45% काम पूरे भी कर दिए हैं। अब हमारे कार्यकर्ता लोकसभा में भी 25 सीट जीतकर मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएंगे।

यहां देखें पूरा वीडियो-

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img